ETV Bharat / state

इश्क वाला 'LOVE': मौसम प्यार का, मोहब्बत के इजहार का

हल्की ठंड और खुशनुमा मौसम के साथ लव सीजन की शुरुआत हो गई है. 7 फरवरी यानी रोज डे से शुरू होने वाला लव वीक वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को खत्म होता है. इस बीच लव बर्ड्स अपने प्यार का इजहार अलग-अलग तरीके से करते हैं.

Valentine's Day Special story
वैलेंटाइन डे
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 12:10 AM IST

Updated : Feb 7, 2020, 12:57 AM IST

रायपुर: 'तेरे इश्क की इंतहा चाहता हूं...मेरी सादगी देख मैं क्या चाहता हूं'...जो प्यार में हैं, उनके लिए खो जाने और जो प्यार में खोना चाहते हैं, उनके लिए सेलिब्रेशन का मौका आ गया है. यूं तो मोहब्बत के लिए हर दिन खास होता है लेकिन धड़कते दिलों की, शरमाती आंखों की...कांपते लफ्जों की कहानी कहने वाले दिन आ गए हैं..इश्क करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है.

वैलेंटाइन डे: शबाब पर इश्क

फरवरी के दूसरे हफ्ते से यानी 7 तारीख से वैलेंटाइन वीक शुरू होता है. इस वीक को मनाने के लिए खास और यादगार बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता. जान कितने शेर, गजलें, कविताएं, नज्में मोहब्बत पर कुर्बान हुई हैं. फूलों से, चांद से, तारों से लोग अपने इश्क की तुलना करते हैं और मोहब्बत के हफ्ते का पहला दिन भी फूल से ही शुरू होता है.

रोज डे
लव वीक में हर प्रेमी अपनी प्रेमिका से अपने प्यार का इजहार धीरे-धीरे और अलग-अलग तरीके से करता है. वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है रोज डे के नाम. इस दिन लवर्स अपने लव को गुलाब देकर खास होने का एहसास कराते हैं.
प्रपोज डे
रोज डे के बाद आता है प्रपोज डे. इस दिन प्रेमी अपने प्यार का इजहार करते हैं. कहते हैं प्यार में इजहार करना ही सबसे बड़ा चैलेंज होता है, जिसको हां मिली उसका दिल खिला, जिसको न वो मोहब्बत की राहों में कोशिश ही करता है.
चॉकलेट डे
प्रपोज डे के बाद आता है चॉकलेट डे. इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को ढेर सारे चॉकलेट देकर अपने प्यार की मिठास का एहसास करवाता है.
टेडी डे
प्यार हो और उपहार न मिले ऐसा तो हो ही नहीं सकता. मतलब अब टेडी डे के दिन टेडी और अन्य उपहार दिया जाता है. गिफ्ट पाकर प्रेमिका फूले नहीं समाती. इस तरह प्यार और परवान चढ़ता है.
प्रॉमिस डे
उसके बाद आता है प्रॉमिस डे. इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाते हैं.
हग डे
अलग-अलग उपहार देकर प्यार के इजहार के बाद आता है हग डे. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गले लगाकर उन्हें खास होने का एहसास करवाते हैं.
किस डे
फिर आता है किस डे. इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे को किस कर खास होने का एहसास कराते हैं. चारों तरफ मोहब्बत फिजाओं में घुलने लगती है.
वैलेंटाइन डे
अब आता है सबसे स्पेशल दिन यानि वैलेंटाइन डे. इस दिन लव बर्ड्स एक-दूसरे को अपना पूरा समय देते हैं. कपल्स एक-दूसरे के साथ स्पेशल डेट प्लान करते हैं, फिल्में देखते हैं, घूमने जाते हैं. सभी अपने-अपने तरीके से इस दिन को यादगार बनाते हैं.

जिंदगी में प्यार आपको जिंदगी से प्यार करने की प्रेरणा देता है.

लव बर्ड्स के लिए लव वीक की डिटेल-

  • 7 फरवरी- रोज डे (Rose Day)
  • 8 फरवरी- प्रपोज डे (Propose Day)
  • 9 फरवरी- चॉकलेट डे (Chocolate day)
  • 10 फरवरी- टेडी डे (Teddy Day)
  • 11 फरवरी- प्रॉमिस डे (Promise Day)
  • 12 फरवरी- हग डे (Hug Day)
  • 13 फरवरी- किस डे (Kiss Day)
  • 14 फरवरी- वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day)

रायपुर: 'तेरे इश्क की इंतहा चाहता हूं...मेरी सादगी देख मैं क्या चाहता हूं'...जो प्यार में हैं, उनके लिए खो जाने और जो प्यार में खोना चाहते हैं, उनके लिए सेलिब्रेशन का मौका आ गया है. यूं तो मोहब्बत के लिए हर दिन खास होता है लेकिन धड़कते दिलों की, शरमाती आंखों की...कांपते लफ्जों की कहानी कहने वाले दिन आ गए हैं..इश्क करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है.

वैलेंटाइन डे: शबाब पर इश्क

फरवरी के दूसरे हफ्ते से यानी 7 तारीख से वैलेंटाइन वीक शुरू होता है. इस वीक को मनाने के लिए खास और यादगार बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता. जान कितने शेर, गजलें, कविताएं, नज्में मोहब्बत पर कुर्बान हुई हैं. फूलों से, चांद से, तारों से लोग अपने इश्क की तुलना करते हैं और मोहब्बत के हफ्ते का पहला दिन भी फूल से ही शुरू होता है.

रोज डे
लव वीक में हर प्रेमी अपनी प्रेमिका से अपने प्यार का इजहार धीरे-धीरे और अलग-अलग तरीके से करता है. वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है रोज डे के नाम. इस दिन लवर्स अपने लव को गुलाब देकर खास होने का एहसास कराते हैं.
प्रपोज डे
रोज डे के बाद आता है प्रपोज डे. इस दिन प्रेमी अपने प्यार का इजहार करते हैं. कहते हैं प्यार में इजहार करना ही सबसे बड़ा चैलेंज होता है, जिसको हां मिली उसका दिल खिला, जिसको न वो मोहब्बत की राहों में कोशिश ही करता है.
चॉकलेट डे
प्रपोज डे के बाद आता है चॉकलेट डे. इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को ढेर सारे चॉकलेट देकर अपने प्यार की मिठास का एहसास करवाता है.
टेडी डे
प्यार हो और उपहार न मिले ऐसा तो हो ही नहीं सकता. मतलब अब टेडी डे के दिन टेडी और अन्य उपहार दिया जाता है. गिफ्ट पाकर प्रेमिका फूले नहीं समाती. इस तरह प्यार और परवान चढ़ता है.
प्रॉमिस डे
उसके बाद आता है प्रॉमिस डे. इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाते हैं.
हग डे
अलग-अलग उपहार देकर प्यार के इजहार के बाद आता है हग डे. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गले लगाकर उन्हें खास होने का एहसास करवाते हैं.
किस डे
फिर आता है किस डे. इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे को किस कर खास होने का एहसास कराते हैं. चारों तरफ मोहब्बत फिजाओं में घुलने लगती है.
वैलेंटाइन डे
अब आता है सबसे स्पेशल दिन यानि वैलेंटाइन डे. इस दिन लव बर्ड्स एक-दूसरे को अपना पूरा समय देते हैं. कपल्स एक-दूसरे के साथ स्पेशल डेट प्लान करते हैं, फिल्में देखते हैं, घूमने जाते हैं. सभी अपने-अपने तरीके से इस दिन को यादगार बनाते हैं.

जिंदगी में प्यार आपको जिंदगी से प्यार करने की प्रेरणा देता है.

लव बर्ड्स के लिए लव वीक की डिटेल-

  • 7 फरवरी- रोज डे (Rose Day)
  • 8 फरवरी- प्रपोज डे (Propose Day)
  • 9 फरवरी- चॉकलेट डे (Chocolate day)
  • 10 फरवरी- टेडी डे (Teddy Day)
  • 11 फरवरी- प्रॉमिस डे (Promise Day)
  • 12 फरवरी- हग डे (Hug Day)
  • 13 फरवरी- किस डे (Kiss Day)
  • 14 फरवरी- वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day)
Intro:Body:

Valentine's Day Special story


Conclusion:
Last Updated : Feb 7, 2020, 12:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.