ETV Bharat / state

रायपुर को जल्द मिलेगी लाइट मेट्रो रेल की सौगात - लाइट मेट्रो रेल

रायपुर शहर में बढ़ते ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए लाइट मेट्रो रेल परियोजना को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया ने केंद्रीय आवासीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सूडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन चौबे भी उपस्थित रहे.

Light metro rail
लाइट मेट्रो रेल
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:48 AM IST

Updated : Feb 20, 2021, 12:55 PM IST

रायपुर: नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया केंद्रीय आवासीय और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिलने नई दिल्ली पहुंचे. मंत्री डॉ डहरिया ने केंद्रीय मंत्री से छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. शिवकुमार ने समय के साथ प्रदूषण के खतरे और यातायात के दबाव को कम करने के लिए लाइट मेट्रो रेल परियोजना के संबंध में भी चर्चा की.

रायपुर: नए कृषि कानूनों के विरोध में आज रेल रोको आंदोलन

केंद्रीय मंत्री पुरी ने लाइट मेट्रो रेल परियोजना के लिए अपनी सहमति देते हुए प्रोजेक्ट तैयार करने पर मंजूरी दे दी है. डॉ डहरिया ने छत्तीसगढ़ से जुड़े अन्य कई योजनाओं और कार्यों को लेकर भी चर्चा की है. केंद्रीय मंत्री ने नवीन सिटी बसों के साथ केंद्रीय सहायता देने के लिए कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. इस दौरान अंबिकापुर में स्वच्छता एक्सीलेंस सेंटर खोलने को लेकर भी केंद्रीय मंत्री पुरी ने सहमति दी है.

मुलाकात में केंद्रीय बजट में घोषित एसबीएम 2.0 योजना के तहत इन कार्यों में सहायता करने की दी मंजूरी

  • गोबर से उपयोगी उत्पाद बनाने
  • बायो मेथानाइजेशन प्लांट
  • ऑटोमेशन सपोर्ट के लिए लेगसी वेस्ट के वैज्ञानिक रीति से निष्पादन के लिए ग्रे वॉटर के उपचार
  • निकायों में रिफॉर्म्स के प्रभावी क्रियान्वयन

विशेष आर्थिक और तकनीकी सहायता और प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों के अनुसार केंद्रीय फंड के युक्तियुक्तकरण के साथ केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण में जिला कलेक्टर की राष्ट्रीय रैंकिग और अवॉर्ड प्रारम्भ करने की बात भी कही है. मंत्री डॉ डहरिया ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को छत्तीसगढ़ के लिए दिए गए आश्वासन और सौगात के लिए धन्यवाद किया है.

कैसा होगा लाइट रेल सिस्टम ?

लाइट रेल सिस्टम रूस की तकनीक पर आधारित है. इसमें आठ बोगी होगी. लाइट रेल एलिवेटेड रूट पर चलेगी. इसमें सारी बोगी एयर कंडीशंड होगी. इसमें रेलवे लाइन के किनारे सोलर पैनल होंगे. एलीवेटेड रेल लाइन बनाने के लिए तीन गुणा, तीन फीट चौड़ी जमीन की पट्‌टी की जरूरत होगी. लाइट रेल के अंदर सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. लोग इसमें वाईफाई का भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

रायपुर: नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया केंद्रीय आवासीय और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिलने नई दिल्ली पहुंचे. मंत्री डॉ डहरिया ने केंद्रीय मंत्री से छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. शिवकुमार ने समय के साथ प्रदूषण के खतरे और यातायात के दबाव को कम करने के लिए लाइट मेट्रो रेल परियोजना के संबंध में भी चर्चा की.

रायपुर: नए कृषि कानूनों के विरोध में आज रेल रोको आंदोलन

केंद्रीय मंत्री पुरी ने लाइट मेट्रो रेल परियोजना के लिए अपनी सहमति देते हुए प्रोजेक्ट तैयार करने पर मंजूरी दे दी है. डॉ डहरिया ने छत्तीसगढ़ से जुड़े अन्य कई योजनाओं और कार्यों को लेकर भी चर्चा की है. केंद्रीय मंत्री ने नवीन सिटी बसों के साथ केंद्रीय सहायता देने के लिए कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. इस दौरान अंबिकापुर में स्वच्छता एक्सीलेंस सेंटर खोलने को लेकर भी केंद्रीय मंत्री पुरी ने सहमति दी है.

मुलाकात में केंद्रीय बजट में घोषित एसबीएम 2.0 योजना के तहत इन कार्यों में सहायता करने की दी मंजूरी

  • गोबर से उपयोगी उत्पाद बनाने
  • बायो मेथानाइजेशन प्लांट
  • ऑटोमेशन सपोर्ट के लिए लेगसी वेस्ट के वैज्ञानिक रीति से निष्पादन के लिए ग्रे वॉटर के उपचार
  • निकायों में रिफॉर्म्स के प्रभावी क्रियान्वयन

विशेष आर्थिक और तकनीकी सहायता और प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों के अनुसार केंद्रीय फंड के युक्तियुक्तकरण के साथ केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण में जिला कलेक्टर की राष्ट्रीय रैंकिग और अवॉर्ड प्रारम्भ करने की बात भी कही है. मंत्री डॉ डहरिया ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को छत्तीसगढ़ के लिए दिए गए आश्वासन और सौगात के लिए धन्यवाद किया है.

कैसा होगा लाइट रेल सिस्टम ?

लाइट रेल सिस्टम रूस की तकनीक पर आधारित है. इसमें आठ बोगी होगी. लाइट रेल एलिवेटेड रूट पर चलेगी. इसमें सारी बोगी एयर कंडीशंड होगी. इसमें रेलवे लाइन के किनारे सोलर पैनल होंगे. एलीवेटेड रेल लाइन बनाने के लिए तीन गुणा, तीन फीट चौड़ी जमीन की पट्‌टी की जरूरत होगी. लाइट रेल के अंदर सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. लोग इसमें वाईफाई का भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

Last Updated : Feb 20, 2021, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.