रायपुर: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा आज रायपुर और बिलासपुर में आयोजित होगी. रायपुर में परीक्षा के लिए 36 केंद्र बनाए गए हैं. बिलासपुर में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 36 दिव्यांग सहित कुल 5532 छात्र परीक्षा देंगे.
दो पालियों में होगी परीक्षा: यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9: 30 बजे से 11: 30 बजे तक होगी. दूसरी पाली दोपहर 2: 30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी. बिलासपुर में दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए शासकीय मल्टीपरपज स्कूल को विशेष परीक्षा केन्द्र के रूप में आरक्षित रखा गया है. कोविड अथवा अन्य कोई संक्रामक बीमारी के परीक्षार्थी की संभावना के मद्देनजर भी इसी स्कूल में कमरे रिजर्व रखे गए हैं.
रायपुर और बिलासपुर में परीक्षा: यूपीएससी की ओर से विशेष प्रेक्षक परीक्षा की निगरानी के लिए नई दिल्ली से रायपुर और बिलासपुर पहुंचे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों की शनिवार को बैठक ली और दिशा निर्देश दिए. परीक्षा प्रभारी एवं संयुक्त कलेक्टर अरुण खलखो ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. पहली पाली सुबह साढ़े 9 से साढ़े 11बजे तक और दूसरी पाली ढाई से साढ़े 4 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को गाइडलाइन को अच्छी तरह से पढ़कर निर्धारित समय से आधे घंटे पहले निर्धारित केंद्र पहुंचने को कहा गया है.
हाल ही में जारी हुए सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी किया गया था. जिसमें छत्तीसगढ़ के तीन छात्रों ने बाजी मारी थी. इनमें बिलासपुर से अभिषेक चतुर्वेदी, कवर्धा के आकाश श्रीश्रीमाल और दिव्य पंत शामिल हैं. आकाश चतुर्वेदी 2020 में भी यूपीएससी की परीक्षा में चयनित हुए थे. उस वक्त वे आईपीएस के लिए सिलेक्ट हुए और उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर का चुनाव किया था. आकाश को इस बार 267 और दिव्या को 272 रैंक मिली है. वहीं अभिषेक को 179 रैंक मिली है. दिव्या पंत एनआईटी के केमिकल इंजीनियरिंग की स्टूडेंट है. दिव्या और आकाश का चयन इंडियन पुलिस सर्विस के लिए हुआ.