ETV Bharat / state

Gold Price today: सोना 410.0 रुपये महंगा, चांदी 490.0 रुपये तेज

जो लोग सोना खरीदने की सोच रहे हैं. वो अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी. दरअसल सोना 410.0 रुपये की मजबूती के साथ 49,310.0 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. जबकि 25 अक्टूबर को भाव 48,900.0 रुपये पर बंद हुआ था.

Gold Price today
सोने की चांदी की अद्यतन कीमत
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 1:42 PM IST

रायपुर: हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार पुष्प नक्षत्र और धनतेरस के दिन आभूषणों की खरीददारी (Jewelery Shopping) करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. इन दोनों ही दिनों को आभूषणों की खरीददारी के लिए विशेष माना जाता है. लेकिन जो लोग सोना खरीदने की सोच रहे हैं. वो अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी. दरअसल सोना 410.0 रुपये की मजबूती के साथ 49,310.0 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. जबकि 25 अक्टूबर को भाव 48,900.0 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 490.0 रुपये चढ़कर 67,660.0 रुपये प्रति किलोग्राम पर हो गई है. पिछला बंद भाव 67,170.0 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.

गहने खरीदते समय हॉलमार्क का रखें विशेष ध्यान

हॉलमार्किंग (hallmarking) से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा है. हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम (Hallmarking Bureau of Indian Standards Act) के तहत होती है.

रायपुर: हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार पुष्प नक्षत्र और धनतेरस के दिन आभूषणों की खरीददारी (Jewelery Shopping) करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. इन दोनों ही दिनों को आभूषणों की खरीददारी के लिए विशेष माना जाता है. लेकिन जो लोग सोना खरीदने की सोच रहे हैं. वो अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी. दरअसल सोना 410.0 रुपये की मजबूती के साथ 49,310.0 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. जबकि 25 अक्टूबर को भाव 48,900.0 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 490.0 रुपये चढ़कर 67,660.0 रुपये प्रति किलोग्राम पर हो गई है. पिछला बंद भाव 67,170.0 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.

गहने खरीदते समय हॉलमार्क का रखें विशेष ध्यान

हॉलमार्किंग (hallmarking) से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा है. हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम (Hallmarking Bureau of Indian Standards Act) के तहत होती है.

Last Updated : Oct 26, 2021, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.