रायपुर: पुलिस घटना के बाद से ही दावा कर रही थी कि दोनों ने एक दूसरे पर हमला किया होगा. या तो युवती की हत्या के बाद युवक ने खुद आत्महत्या कर ली होगी. यदि पुलिस के दावे सच हैं तो मनोचिकित्सक इस मामले को किस तरह से देखते हैं और पीएम रिपोर्ट क्या कहती है. आइये जानने की कोशिश करते हैं.
पीएम रिपोर्ट को लेकर क्या कहते हैं अफसर: टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया कहते हैं कि "अंडर इन्वेस्टिगेशन पीएम रिपोर्ट मिला है. उस पर डॉक्टर ने एंटी मार्टम नेचर लिखा है. जिसका मतलब होता है अधिक खून बहने से मौत. यानी कि दोनों ने चाकू से एक दूसरे पर वार किए और घायल हुए. जिससे अतिरिक्त खून बहने से दोनों की मौत हुई है. डॉक्टर ने नेचर में यह लिखा है. रिपोर्ट के मुताबिक उसमें 6 सैंपल हमको बिसरा जप्त करने के लिए दिए गए हैं. चाकू दिया है, जिसको कल हम एफएसएल को दे रहे हैं. संबंधित जहर, नशे की जानकारी एफएसएल रिपोर्ट आने पर प्राप्त होगी. उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी."
नार्को टेस्ट की मांग: थाना प्रभारी अमित बेरिया कहते हैं कि "नार्को के लिए परिजनों ने मांग की थी. उस बेस पर हमने सीजीएम में सोमवार को आवेदन प्रस्तुत किया, लेकिन न्यायालय ने उसे रख लिया है. कल विचार करने के बाद ही उस पर क्लीयर होगा कि नारको की अनुमति देते हैं या नहीं. फैसला टालने के पीछे का कारण यह है कि कोई भी मजिस्ट्रेट या अधिकारी किसी भी चीज में डिसीजन लेने से पहले अपने सीनियर या वरिष्ठ से सलाह लेते हैं."
हालांकि ईटीवी भारत को जानकारी मिली है कि पुलिस ने सीजीएम भूपेंद्र कुमार वासनीकर की कोर्ट में आवेदन लगाया. लेकिन मृतक कहकशा के परिजन कोर्ट नहीं पहुंचे. केवल मृतक असलम का परिवार कोर्ट पहुंचा था. इस वजह से फैसला टल गया.
यह भी पढ़ें: Raipur Crime news: रायपुर में कार का शीशा तोड़कर 16 लाख रुपयों की उठाईगिरी
क्या कहतें है मनोचिकित्सक: मनोचिकित्सक डॉ नितिन मल्लिक कहते हैं कि "मनोचिकित्सक के तौर पर यह कहना चाहूंगा कि यह जो घटना है, काफी गंभीर है. इतने ज्यादा आवेश में आकर सामने वाले का कत्ल करना. उसके बाद खुद खतरनाक तरीके से सुसाइड कर लेना. ऐसा मानसिक रूप से अस्थिर इंसान कर सकता है. उस समय उस शख्स में मानसिक बेचैनी रही होगी. ऐसा मेंटल इंबैलेंस उस समय होता है जब कोई इंसान नशे की गिरफ्त में हो"
क्या है मामला: मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र के बृजनगर का है. जहां 21 फरवरी को नवविवाहित जोड़ों की बंद कमरे में लाश मिली थी. यह लाश शादी के ठीक 2 दिन बाद रिसेप्शन वाले दिन मिली थी. दोनों के शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार हुआ था. इस घटना से राजधानी पूरी तरह से सहम उठी थी. घटनास्थल पर पुलिस को सेक्स वर्धक दवाइयों के पैकेट मिले थे. मृतकों के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे. दोनों की लाश के पास एक चाकू भी मिला था, वह भी खून से सनी थी.
मृतक युवती के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. वे असलम के परिजनों की नार्को टेस्ट और घटना की वजह क्या है, इसकी भी जांच की मांग कर रहे हैं. परिजनों के सवालों का जवाब पुलिस के पास भी नहीं है. वहीं अब तक इस मामले में एफआईआर भी पुलिस की ओर से दर्ज नहीं किया गया है. फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद अब पुलिस आगे कदम बढ़ा सकती है.