ETV Bharat / state

6 मई से रायपुर में इन दुकानों को खोलने की इजाजत मिल सकती है - lockdown

राजधानी रायपुर में 6 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. 6 मई को सुबह 6 बजे लॉकडाउन खत्म हो रहा है. जिले में व्यापारियों ने सीमित समय के लिए दुकानें खोलने की अनुमति प्रशासन से मांगी है.

unlock-process-can-begin-in-raipur-from-may-6
6 मई से रायपुर में अनलॉक की प्रक्रिया
author img

By

Published : May 3, 2021, 11:31 AM IST

Updated : May 3, 2021, 12:14 PM IST

रायपुर: बीते चार-पांच दिनों में रायपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. लॉकडाउन की वजह से छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यापारी तक नुकसान उठा रहे हैं. रोज कमा कर खाने वालों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. लोगों के पास भी सामान खत्म हो रहा है. ऐसे में अब 6 मई को अनलॉक शुरू हो सकता है. ऐसे में 50 फीसदी दुकानों को खोलने की छूट मिल सकती है.

इन कारोबारियों को राहत मिलने के आसार

अनलॉक में राशन, फल, इलेक्ट्रॉनिक वाहन रिपेयरिंग, गैरेज, नाई, धोबी, कूलर, मोबाइल शॉप, चश्मा शॉप, जूता चप्पल, रेस्टोरेंट्स जैसे तमाम कारोबार खोलने की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि दुकान खोलने के समय और बंद करने का टाइम निर्धारित होगा. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य होगा.

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने की दुकानें खोलने की मांग

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि 6 मई से प्रदेश के सभी कारोबार को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीमित समय के लिए खोलने की अनुमति दी जाए. इस संबंध में चेंबर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए समय मांगा है.

रायपुर में लॉकडाउन

रायपुर में 9 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है. इसके बाद संक्रमण के मामले कम नहीं होने पर दो बार लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है. 6 मई सुबह 6 बजे से लॉकडाउन खत्म हो रहा है. रायपुर में लगातार लॉकडाउन होने के चलते आर्थिक संकट सामने आ रहा है जिसके बाद 6 मई से दुकान खोलने की तैयारी चल रही है.

महापौर एजाज ढेबर ने दिए रायपुर में लॉकडाउन अवधि बढ़ाने के संकेत

हालांकि बीते दिनों रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर (raipur Mayor Aijaz Dhebar) ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के केस कम नहीं होने पर एक सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब से लॉकडाउन बढ़ा है तब से मरीजों की संख्या कम हुई है. लॉकडाउन के कारण ही कोरोना पर नियंत्रण किया जा सकता है. लॉकडाउन अगर खोल दिया जाए तो बाजारों में भीड़ बढ़ेगी. ऐसे में अचानक संक्रमण की दर बढ़ने का डर लगा हुआ है. इसलिए लॉकडाउन बढ़ाना ही सबसे बड़ा विकल्प है. कोरोना संक्रमण के मरीज अगर कम नहीं होते हैं तो ऐसी स्थिति में 1 सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा.

2 बार बढ़ा लॉकडाउन

जिला प्रशासन ने 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. संक्रमण के मामले कम नहीं होने पर लॉकडाउन 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बढ़ाया गया था. वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण लॉकडाउन 25 अप्रैल से बढ़ाकर 6 मई की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है. अगर अब भी स्थिति नहीं सुधरेगी तो लॉकडाउन 1 सप्ताह के लिए बढ़ाया जा सकता है.

राजधानी में कोरोना संक्रमित

रायपुर में टोटल पॉजिटिव केस 143285 हैं. जिनमें से 130512 स्वस्थ हो चुके हैं. कुल मौतों का आंकड़ा 2481 हैं. रविवार को राजधानी में 32 लोगों की मौत हुई. जो पिछले कुछ दिनों में काफी कम है. रविवार को पॉजिटिव केस भी कम आए. 1011 लोगों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.

रायपुर: बीते चार-पांच दिनों में रायपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. लॉकडाउन की वजह से छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यापारी तक नुकसान उठा रहे हैं. रोज कमा कर खाने वालों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. लोगों के पास भी सामान खत्म हो रहा है. ऐसे में अब 6 मई को अनलॉक शुरू हो सकता है. ऐसे में 50 फीसदी दुकानों को खोलने की छूट मिल सकती है.

इन कारोबारियों को राहत मिलने के आसार

अनलॉक में राशन, फल, इलेक्ट्रॉनिक वाहन रिपेयरिंग, गैरेज, नाई, धोबी, कूलर, मोबाइल शॉप, चश्मा शॉप, जूता चप्पल, रेस्टोरेंट्स जैसे तमाम कारोबार खोलने की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि दुकान खोलने के समय और बंद करने का टाइम निर्धारित होगा. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य होगा.

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने की दुकानें खोलने की मांग

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि 6 मई से प्रदेश के सभी कारोबार को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीमित समय के लिए खोलने की अनुमति दी जाए. इस संबंध में चेंबर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए समय मांगा है.

रायपुर में लॉकडाउन

रायपुर में 9 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है. इसके बाद संक्रमण के मामले कम नहीं होने पर दो बार लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है. 6 मई सुबह 6 बजे से लॉकडाउन खत्म हो रहा है. रायपुर में लगातार लॉकडाउन होने के चलते आर्थिक संकट सामने आ रहा है जिसके बाद 6 मई से दुकान खोलने की तैयारी चल रही है.

महापौर एजाज ढेबर ने दिए रायपुर में लॉकडाउन अवधि बढ़ाने के संकेत

हालांकि बीते दिनों रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर (raipur Mayor Aijaz Dhebar) ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के केस कम नहीं होने पर एक सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब से लॉकडाउन बढ़ा है तब से मरीजों की संख्या कम हुई है. लॉकडाउन के कारण ही कोरोना पर नियंत्रण किया जा सकता है. लॉकडाउन अगर खोल दिया जाए तो बाजारों में भीड़ बढ़ेगी. ऐसे में अचानक संक्रमण की दर बढ़ने का डर लगा हुआ है. इसलिए लॉकडाउन बढ़ाना ही सबसे बड़ा विकल्प है. कोरोना संक्रमण के मरीज अगर कम नहीं होते हैं तो ऐसी स्थिति में 1 सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा.

2 बार बढ़ा लॉकडाउन

जिला प्रशासन ने 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. संक्रमण के मामले कम नहीं होने पर लॉकडाउन 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बढ़ाया गया था. वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण लॉकडाउन 25 अप्रैल से बढ़ाकर 6 मई की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है. अगर अब भी स्थिति नहीं सुधरेगी तो लॉकडाउन 1 सप्ताह के लिए बढ़ाया जा सकता है.

राजधानी में कोरोना संक्रमित

रायपुर में टोटल पॉजिटिव केस 143285 हैं. जिनमें से 130512 स्वस्थ हो चुके हैं. कुल मौतों का आंकड़ा 2481 हैं. रविवार को राजधानी में 32 लोगों की मौत हुई. जो पिछले कुछ दिनों में काफी कम है. रविवार को पॉजिटिव केस भी कम आए. 1011 लोगों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.

Last Updated : May 3, 2021, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.