रायपुर: धरसींवा औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के पास सांकरा में शख्स के ऊपर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है. आरोपी ने युवक से छीना-झपटी के मकसद से चाकू से हमला कर दिया. हालांकि किसी तरह युवक बच गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है. आसपास के लोगों का कहना है कि यह छीना-झपटी लूटपाट के इरादे से की गई है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
धरसींवा औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा सांकरा एवं आसपास के गांवों में चोर और लुटेरों का आतंक है. इनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े लूटपाट, छीना-झपटी, चाकूबाजी आम बात हो गई है. इन दिनों चोरों का ये गैंग सक्रिय हो गया है. 2 दिन पहले भी स्थानीय विधायक के कार्यालय से हाईवा चोरी कर आरोपी फरार हो गया था, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं आसपास काम करने वाले मजदूरों को भी लुटेरों ने अपना शिकार बनाकर छीना-झपटी की थी.
व्यापारियों ने लगाया आरोप
व्यापारियों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाया है. इस कारण लूटपाट करने वालों के हौसले बुलंद हैं. डर के कारण ग्राहकों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. व्यापार पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. गिरफ्त में आने के बाद भी यह लोग छूट जाते हैं.
स्थानीय जनप्रतिनिधि ने जताई नाराजगी
वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि का कहना है कि प्रशासन को कई बार अवैध गांजा और शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.