रायपुर: आदिपुरुष को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. देशभर में आदिपुरुष बैन करने की मांग उठने लगी है. सीएम भूपेश बघेल के जनता की डिमांड पर फिल्म बैन करने के बयान के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने ट्वीट कर आदिपुरुष फिल्म छत्तीसगढ़ में बैन करने की मांग की है.
-
फ़िल्म आदिपुरुष, जो रामायण पर आधारित है। जिसमें हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान एवं अन्य चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरीके से किया गया है पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से भद्दे डायलॉग्स बोले गये हैं इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। 1/2
— Renuukaa Sinngh (@renukasinghbjp) June 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">फ़िल्म आदिपुरुष, जो रामायण पर आधारित है। जिसमें हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान एवं अन्य चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरीके से किया गया है पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से भद्दे डायलॉग्स बोले गये हैं इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। 1/2
— Renuukaa Sinngh (@renukasinghbjp) June 17, 2023फ़िल्म आदिपुरुष, जो रामायण पर आधारित है। जिसमें हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान एवं अन्य चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरीके से किया गया है पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से भद्दे डायलॉग्स बोले गये हैं इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। 1/2
— Renuukaa Sinngh (@renukasinghbjp) June 17, 2023
रेणुका सिंह ने की आदिपुरुष फिल्म बैन करने की मांग: रेणुका सिंह ने ट्वीट कर कहा- फिल्म आदिपुरुष, जो रामायण पर आधारित है. जिसमें हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान और अन्य चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरीके से किया गया है, पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से भद्दे डायलॉग्स बोले गये हैं. इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आशा करती हूं कि श्री राम के ननिहाल में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने जल्द ही आदेश करेंगे.
-
मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी से आशा करती हूं कि श्री राम के ननिहाल में इस फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने जल्द ही आदेश करेंगे। 2/3
— Renuukaa Sinngh (@renukasinghbjp) June 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी से आशा करती हूं कि श्री राम के ननिहाल में इस फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने जल्द ही आदेश करेंगे। 2/3
— Renuukaa Sinngh (@renukasinghbjp) June 17, 2023मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी से आशा करती हूं कि श्री राम के ननिहाल में इस फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने जल्द ही आदेश करेंगे। 2/3
— Renuukaa Sinngh (@renukasinghbjp) June 17, 2023
मनेंद्रगढ़ में आदिपुरुष का विरोध: छत्तीसगढ़ श्री राम का ननिहाल है. यहां राम को भाचा राम कहा जाता है. आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने के बाद छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष फिल्म को बैन करने अलग अलग संगठन सामने आ रहे हैं. मनेंद्रगढ़ में शनिवार को कला एवं साहित्य मंच के लोग थियेटर के सामने पहुंचे और नारेबाजी कर आदिपुरुष फिल्म बैन करने की मांग करने लगे.
-
मैंने 'आदिपुरुष' के बारे पढ़ा और सुना। अत्यधिक पीड़ा हो रही है कि आख़िर कैसे सेंसर बोर्ड ने एक ऐसी फ़िल्म को सर्टिफिकेट दे दिया जो हमारी आस्था से खिलवाड़ कर रही है, हमारे आराध्य का मजाक उड़ा रही है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
केंद्र सरकार को इसका जवाब देना होगा.
हमारे भाँचा राम का अपमान हम नहीं सहेंगे.… pic.twitter.com/QA7yk9r7JY
">मैंने 'आदिपुरुष' के बारे पढ़ा और सुना। अत्यधिक पीड़ा हो रही है कि आख़िर कैसे सेंसर बोर्ड ने एक ऐसी फ़िल्म को सर्टिफिकेट दे दिया जो हमारी आस्था से खिलवाड़ कर रही है, हमारे आराध्य का मजाक उड़ा रही है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 17, 2023
केंद्र सरकार को इसका जवाब देना होगा.
हमारे भाँचा राम का अपमान हम नहीं सहेंगे.… pic.twitter.com/QA7yk9r7JYमैंने 'आदिपुरुष' के बारे पढ़ा और सुना। अत्यधिक पीड़ा हो रही है कि आख़िर कैसे सेंसर बोर्ड ने एक ऐसी फ़िल्म को सर्टिफिकेट दे दिया जो हमारी आस्था से खिलवाड़ कर रही है, हमारे आराध्य का मजाक उड़ा रही है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 17, 2023
केंद्र सरकार को इसका जवाब देना होगा.
हमारे भाँचा राम का अपमान हम नहीं सहेंगे.… pic.twitter.com/QA7yk9r7JY
सीएम भूपेश बघेल ने भी आदिपुरुष फिल्म को लेकर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा- मैंने 'आदिपुरुष' के बारे पढ़ा और सुना. अत्यधिक पीड़ा हो रही है कि आखिर कैसे सेंसर बोर्ड ने एक ऐसी फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया जो हमारी आस्था से खिलवाड़ कर रही है, हमारे आराध्य का मजाक उड़ा रही है. केंद्र सरकार को इसका जवाब देना होगा. हमारे भाचा राम का अपमान हम नहीं सहेंगे. सीएम भूपेश ने जिम्मेदार लोगों से देशभर से माफी मांगने की मांग की है.