रायपुर: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मंत्री नित्यानंद राय भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. रायपुर पहुंचने के बाद उन्होंने भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा. राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव के बाद परिवर्तन होकर रहेगा.
नित्यानंद राय का भूपेश पर हमला: रायपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री ने भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यहां किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है. यहां के विधायक भी सुरक्षित नहीं है. छत्तीसगढ़ में जो भी विकास हो रहा है वह मोदी सरकार के पैसों से ही हो रहा है. सौभाग्य योजना हो या जनधन खाते का मामला हो, मातृवंदना योजना हो या उज्जवला योजना हो ये सब मोदी सरकार ही छत्तीसगढ़ को दे रही है. राय ने कहा कि भूपेश बघेल लगातार यहां के लोगों को ठग रहे हैं. छत्तीसगढ़ के किसानों को 2203 रुपये एमएसपी मोदी सरकार दे रही है. भूपेश सरकार सिर्फ 603 रुपये किसानों को दे रहे हैं लेकिन झूठ बोलकर किसानों को ठग रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाएगी: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह से केंद्र की योजनाएं चल रही है. रेल परियोजनाएं, सड़क परियोजनाएं और अन्य परियोजनाओं का फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा. इस बार के चुनाव में भाजपा की ही सरकार बनेगी.
राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी खुद क्या बोलते हैं वह नहीं समझते हैं. उनको भारत और छत्तीसगढ़ से मतलब नहीं है. हमेशा वह ऐसी बात बोलते हैं कि वह भारत, किसान और महिला के विरोध में जाता है. आज महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के सशक्तिकरण के सम्मान का प्रतीक है जो प्रधानमंत्री नारी शक्ति वंदन अधिनियम के अंतर्गत लाए हैं, उसमें भी कांग्रेस की नीयत में खोट है.