रायपुर: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी रविवार छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. सर्किट हाउस में केंद्रीय बजट को लेकर बुद्धिजीवियों का सम्मेलन आयोजित किया गया, जहां केंद्रीय मंत्री ने बुद्धिजीवियों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हल्ला बोला. इशारों ही इशारों में उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि 'कुछ लोगों की आदत होती है, क्रेडिट लेने की'.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कार्यक्रम में बजट के बारे में समझाया. उन्होंने कहा कि आम बजट पेश होने के बाद सेंसेक्स ऊपर उठा है. कुछ लोगों की आदत है, क्रेडिट लेने की. बिलासपुर की हवाई पट्टी ATR 72 के लिए बनी है. एयरलाइंस ने कहा है कि जल्द दिल्ली और बिलासपुर के साथ नई अन्य जगहों के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी.
पढ़ें-बिलासपुर को बड़ी सौगात : 1 मार्च से हवाई सेवा का आगाज
3 नई कंपनियों को मिलेगी वैक्सीन बनाने की परमिशन
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जल्द ही 2-3 नई कंपनियों को वैक्सीन बनाने की परमिशन केंद्र सरकार देगी. कोरोना वैक्सीन वैज्ञानिकों की मेहनत का परिणाम है. खुशी की बात है कि केवल पांच देश ही वैक्सीन बना रहे हैं. भारत उसमें से एक है.