रायपुर: रायपुर के सर्किट हाउस में आज यूनिफाइड कमांड की बैठक आयोजित की गई है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. कोरोना काल के बाद यूनिफाइड कमांड की छत्तीसगढ़ में ये पहली बैठक हो रही है.
नक्सल समस्या पर होगी चर्चा
बैठक में नक्सली समस्या से निपटने के लिए कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की ओर से की गई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी. मीटिंग में यूनिफाइड कमांड के उपाध्यक्ष, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, गृह विभाग के अफसर, DGP डीएम अवस्थी और सुरक्षाबलों के अधिकारी शामिल होंगे.
पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल का आज कांकेर और दुर्ग जिले का दौरा
आगामी रणनीति को लेकर हो सकती है चर्चा
बैठक में नक्सलियों के खिलाफ चलाई जा रही रणनीति को लेकर भी चर्चा होगी. प्रदेश में नक्सल समस्या खत्म करने के मकसद से यूनिफाइड कमांड का गठन किया गया है.