ETV Bharat / state

बेहद हंसमुख और काबिल पायलट थे गोपाल पंडा- उचित शर्मा - स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार को दुर्घटना

रायपुर हेलीकॉप्टर हादसे ने दो काबिल पायलट को हमसे छीन लिया है. इस हादसे से पूरा देश गम में डूबा हुआ है. उनमें से एक पायलट जीके पंडा थे कैप्टन जी के पंडा को करीब से जानने वाले रायपुर के उचित शर्मा ने बताया कि पंडा बेहद हंसमुख व्यक्ति थे. वे अपने कार्य में काफी पारंगत थे. वह काफी सिंसियर और काफी सीनियर मोस्ट पायलट थे

Uchit Sharma shares memories of pilot Gopal Panda
उचित शर्मा ने बताया कि पंडा बेहद हंसमुख व्यक्ति थे
author img

By

Published : May 14, 2022, 12:24 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में दो पायलट की मौत हो गई . इनमें से एक पायलट कैप्टन जी के पंडा का अंतिम संस्कार शुक्रवार को रायपुर में किया गया. कैप्टन पंडा मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे. वह एयरफोर्स से रिटायरमेंट लेने के बाद साल 2010 से छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे थे. कैप्टन पंडा के निधन से देश ने एक होनहार पायलट खो दिया है. उनके विषय में उनके करीबी मित्र उचित शर्मा ने ईटीवी भारत से बात की है और कई जानकारियों को साझा किया है.

काबिल पायलट थे गोपाल पंडा


पंडा हसमुख व्यक्ति थे: कैप्टन गोपाल पंडा पिछले 11 सालों से छत्तीसगढ़ में ही पायलट के रूप में के काम कर रहे थे. जबकि कैप्टन एपी श्रीवास्तव दिल्ली के रहने वाले थे. इन दोनों पायलट की मौत पर पूरा प्रदेश गमगीन है कैप्टन जी के पंडा को करीब से जानने वाले रायपुर के उचित शर्मा ने बताया कि पंडा बेहद हंसमुख व्यक्ति थे. वे अपने कार्य में काफी पारंगत थे. वह काफी सिंसियर और काफी सीनियर मोस्ट पायलट थे

ब्लैक बॉक्स से खुलेगा रायपुर हेलीकॉप्टर क्रैश का राज, हादसे के बाद गहराया अगस्ता हेलीकॉप्टर खरीदी विवाद



पंडा के दो बच्चे दिल्ली में करते हैं पढ़ाई: शर्मा ने बताया कि "कैप्टन पंडा के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा उनके दो बच्चे हैं. दोनों बच्चे दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं . करीब 2 माह पहले उन्हें कैप्टन पंडा के साथ हेलीकॉप्टर में बस्तर जाने का अवसर मिला. उस दौरान उनसे कई घंटे तक अलग-अलग विषयों पर बातचीत होती रही. 2007 में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर, और अगस्ता हेलीकॉप्टर की खरीदी पर भी उन्होंने अपने विचार साझा किए. उचित शर्मा बताते हैं कि करप्शन को लेकर कैप्टन पंडा ने कई रोचक जानकारी शेयर की थी".



रिटायरमेंट के बाद रायपुर शिफ्ट होने का था प्लान: उचित शर्मा ने बताया कि कैप्टन पंडा मूलरूप से ओडिशा के संबलपुर के रहने वाले थे. लेकिन वह रिटायरमेंट के बाद रायपुर में बसने की सोच रहे थे. वह हमेशा कहते थे कि मैं छत्तीसगढ़ में ही अपना घर बनाऊंगा.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में दो पायलट की मौत हो गई . इनमें से एक पायलट कैप्टन जी के पंडा का अंतिम संस्कार शुक्रवार को रायपुर में किया गया. कैप्टन पंडा मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे. वह एयरफोर्स से रिटायरमेंट लेने के बाद साल 2010 से छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे थे. कैप्टन पंडा के निधन से देश ने एक होनहार पायलट खो दिया है. उनके विषय में उनके करीबी मित्र उचित शर्मा ने ईटीवी भारत से बात की है और कई जानकारियों को साझा किया है.

काबिल पायलट थे गोपाल पंडा


पंडा हसमुख व्यक्ति थे: कैप्टन गोपाल पंडा पिछले 11 सालों से छत्तीसगढ़ में ही पायलट के रूप में के काम कर रहे थे. जबकि कैप्टन एपी श्रीवास्तव दिल्ली के रहने वाले थे. इन दोनों पायलट की मौत पर पूरा प्रदेश गमगीन है कैप्टन जी के पंडा को करीब से जानने वाले रायपुर के उचित शर्मा ने बताया कि पंडा बेहद हंसमुख व्यक्ति थे. वे अपने कार्य में काफी पारंगत थे. वह काफी सिंसियर और काफी सीनियर मोस्ट पायलट थे

ब्लैक बॉक्स से खुलेगा रायपुर हेलीकॉप्टर क्रैश का राज, हादसे के बाद गहराया अगस्ता हेलीकॉप्टर खरीदी विवाद



पंडा के दो बच्चे दिल्ली में करते हैं पढ़ाई: शर्मा ने बताया कि "कैप्टन पंडा के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा उनके दो बच्चे हैं. दोनों बच्चे दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं . करीब 2 माह पहले उन्हें कैप्टन पंडा के साथ हेलीकॉप्टर में बस्तर जाने का अवसर मिला. उस दौरान उनसे कई घंटे तक अलग-अलग विषयों पर बातचीत होती रही. 2007 में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर, और अगस्ता हेलीकॉप्टर की खरीदी पर भी उन्होंने अपने विचार साझा किए. उचित शर्मा बताते हैं कि करप्शन को लेकर कैप्टन पंडा ने कई रोचक जानकारी शेयर की थी".



रिटायरमेंट के बाद रायपुर शिफ्ट होने का था प्लान: उचित शर्मा ने बताया कि कैप्टन पंडा मूलरूप से ओडिशा के संबलपुर के रहने वाले थे. लेकिन वह रिटायरमेंट के बाद रायपुर में बसने की सोच रहे थे. वह हमेशा कहते थे कि मैं छत्तीसगढ़ में ही अपना घर बनाऊंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.