रायपुर: अवैध शराब परिवहन करते दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उल्चा मोड़ के पास ग्राम भरेंगागांठा में पुलिस ने मोटरसायकल पर अवैध रूप से शराब का परिवहन करते आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में ग्राम भरेंगागांठा रविकांत भट्ठ और राकेश पाटिल शामिल हैं.
अवैध शराब ले जाने की सूचना पर पुलिस ने मोटरसायकल का पीछा किया. दोनों आरोपी 45 पौवा देशी मदिरा कुल 8.100 लीटर शराब लेकर जा रहे थे. जिसकी कीमत करीब 4050 रूपए है. अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर शराब को भी जब्त कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपीयों को फिलाहल न्यायालय ने जेल भेज दिया है.
पढ़ें: अब गूगल में भी गोंडी भाषा: वॉइस सर्च के साथ कर सकते हैं टाइप
प्रदेश भर में हो रही कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में अवैध शराब एक बड़ी समस्या है. आए दिन पुलिस ऐसे मामलों पर कार्रवाई कर रही है. हाल ही में अवैध शराब तस्करों से मिलीभगत के आरोप में 2 पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई हुई थी. बता दें महासमुंद के कोमाखान थाना प्रभारी प्रदीप मिंज को लाइन अटैच कर दिया गया था. वहीं ASI कौशल साहू को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा 1 अक्टूबर को सरगुजा में मिलावटी शराब बेचने का खुलासा होने के बाद आबकारी विभाग ने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही अब शराब दुकानों में गार्ड तैनात करने का फैसला लिया है.