रायपुर: कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के लंबे दौर के बाद अब विभिन्न रूटों की ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है. लगभग 9 महीने बाद फिर से राजस्थान और यूपी के कई शहरों को जोड़ने वाली ट्रेनों की सुविधा मिलने वाली है. दुर्ग-कानपुर के साथ दुर्ग-नौतनवा तक दो ट्रेन हफ्ते में 2 दिन चलेगी. यह ट्रेन इलाहाबाद, वाराणसी होकर नौतनवा तक जाएगी. वहीं दूसरी ट्रेन फैजाबाद-अयोध्या रूट से होकर जाएगी. इन ट्रेनों के शुरू होने से बड़ी संख्या में यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.
राजस्थान के लिए शुरू की जा रही दो स्पेशल ट्रेन
राजस्थान के लिए बिलासपुर बीकानेर और बिलासपुर भगत कोठी साप्ताहिक ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है. जयपुर और जोधपुर समेत राजस्थान के कई शहरों तक अब सफर करना यात्रियों को आसान पड़ेगा. बिलासपुर-बीकानेर की ओर जाने वाली ट्रेन 9 जनवरी से शुरू होने के बाद अब बिलासपुर भगत कोठी ट्रेन 11 जनवरी से शुरू हो रही है.
पढ़ें: बिलासपुर रेल मंडल ने सुपर शेषनाग ट्रेन चलाने का रिकॉर्ड बनाया
आगामी आदेश तक चलती रहेंगी राजस्थान के लिए ट्रेनें
दोनों ही ट्रेनों को चलाने के लिए कोई निश्चित तिथि नहीं है. बिलासपुर भगत कोठी स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 11 जनवरी और भगत की कोठी से 14 जनवरी से चलेगी. रेल प्रशासन के आगामी निर्देश तक ट्रेन चलती रहेगी. इसी हिसाब से इन ट्रेनों का टाइम टेबल भी जारी हुआ है.
- बिलासपुर भगत कोठी के लिए 0243 नंबर के साथ प्रत्येक मंगलवार और सोमवार को चलेगी.
- भगत की कोठी से बिलासपुर के लिए 08244 नंबर के साथ प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को चलेगी.