ETV Bharat / state

रायपुर: बस स्टैंड में खुलेआम 2 पक्षों में हुई चाकूबाजी, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार - कई लोग अस्पताल में भर्ती

देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र बस स्टैंड के पास दो पक्षों में विवाद हुआ है. दोनों पक्षों को चोट आई है. दोनों पक्षों ने चाकू, डंडा और रॉड से एक दूसरे को मारा है. पुलिस ने घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

two-parties-dispute-near-devendra-nagar-police-station-area-bus-stand-in-raipur
बस स्टैंड में खुलेआम दो पक्षों में हुई चाकूबाजी
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 9:18 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार चाकूबाजी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से क्राइम की खबरें आ रही है. हाल ही में एक मामला राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला. पंडरी बस स्टैंड के सामने दो पक्षों में जमकर लड़ाई हो गई. कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

बस स्टैंड में खुलेआम 2 पक्षों में हुई चाकूबाजी

एडिशनल एसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल ने बताया कि देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र बस स्टैंड के पास दो पक्षों में विवाद हुआ है. दोनों पक्षों को चोट आई है. दोनों पक्षों ने चाकू, डंडा और रॉड से एक दूसरे को मारा है. पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा दिया है.

पढ़ें: रायपुर: खराब खाने की शिकायत करने पर कस्टमर से मारपीट, रेस्टोरेंट संचालक पर हमले का आरोप

कई लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

पुलिस ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुए विवाद में कई लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. दोनों पक्ष के लोग अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों पक्ष के लोगों का इलाज जारी है. पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी हुई है.

रायपुर में लोगों से मारपीट
20 दिसंबर को पंडरी थाना इलाके में भी एक व्यक्ति के साथ रेस्टोरेंट संचालक के गुडों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. कस्टमर ने रात को एक रेस्टोरेंट से खाना मंगाया था. खाना खराब होने पर जब कस्टमर ने शिकायत की तो होटल रेस्टोरेंट के गुंडे ने कस्टमर के घर जाकर मारपीट की. पीड़ित ने मामले की शिकायत पंडरी थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार चाकूबाजी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से क्राइम की खबरें आ रही है. हाल ही में एक मामला राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला. पंडरी बस स्टैंड के सामने दो पक्षों में जमकर लड़ाई हो गई. कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

बस स्टैंड में खुलेआम 2 पक्षों में हुई चाकूबाजी

एडिशनल एसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल ने बताया कि देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र बस स्टैंड के पास दो पक्षों में विवाद हुआ है. दोनों पक्षों को चोट आई है. दोनों पक्षों ने चाकू, डंडा और रॉड से एक दूसरे को मारा है. पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा दिया है.

पढ़ें: रायपुर: खराब खाने की शिकायत करने पर कस्टमर से मारपीट, रेस्टोरेंट संचालक पर हमले का आरोप

कई लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

पुलिस ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुए विवाद में कई लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. दोनों पक्ष के लोग अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों पक्ष के लोगों का इलाज जारी है. पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी हुई है.

रायपुर में लोगों से मारपीट
20 दिसंबर को पंडरी थाना इलाके में भी एक व्यक्ति के साथ रेस्टोरेंट संचालक के गुडों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. कस्टमर ने रात को एक रेस्टोरेंट से खाना मंगाया था. खाना खराब होने पर जब कस्टमर ने शिकायत की तो होटल रेस्टोरेंट के गुंडे ने कस्टमर के घर जाकर मारपीट की. पीड़ित ने मामले की शिकायत पंडरी थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.