रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को राजधानी रायपुर के लक्ष्मी नगर और संतोषी नगर में कोरोना के 5 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है. प्रशासन ने लक्ष्मी नगर और संतोषी नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.
शहर के लक्ष्मी नगर नगर और संतोषी नगर इलाके में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे. दोनों के कंटेनमेंट जोन बनने के बाद अब यहां रहने वाले लोगों को इलाके से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. इसके साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को प्रवेश करने की अनुमति भी नहीं है. इन इलाकों में आवश्यक सुविधाओं के अलावा किसी भी चीज के लिए लोगों को बाहर जाने की इजाजत नहीं है.
कंटेनमेंट जोन के नियम
- कंटेनमेंट जोन के अंदर जाने और बाहर आने के लिए एक ही रास्ते का उपयोग होगा.
- मेन गेट के पास बैरिकेडिंग की गई है.
- कंटेनमेंट जोन के अंदर आने वाले सभी ऑफिस, दुकान आगमी आदेश तक बंद रहेंगे.
- जरूरी सामान की होगी होम डिलीवरी.
- होम डिलीवरी के लिए कंटेनमेंट जोन में जाने से पहले इंसिडेंट कमांडर से लेनी होगी अनुमति.
- कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह के वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा.
- मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारणों से कंटेनमेंट जोन के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा.
रविवार को गरियाबंद में पाए गए कोरोना के 59 मरीज
राजधानी के ये इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केसेज को देखते हुए प्रशासन ठोस कदम उठा रहा है. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. रायपुर कलेक्टर ने पहले भी राजधानी के तीन जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसमें कबीर नगर की आदर्श प्राइड कॉलोनी, गुढ़ियारी और चांगोराभाठा के कुछ इलाके शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में होली के दिन 1,423 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 419 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 20,181 हो गई है. सोमवार को कोरोना से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया. दुर्ग में सोमवार को सबसे ज्यादा 509 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां सोमवार को 442 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 5,173 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 7,620 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसेज ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.
होली के दिन छत्तीसगढ़ में मिले 1,423 नए कोरोना मरीज
रविवार के आंकड़े-
नए केस | 1,423 |
अस्पताल से डिस्चार्ज | 19 |
कुल एक्टिव केस | 20,181 |
मौत | 18 |
कुल मौत | 4,096 |
टेस्ट | 8,283 |