रायपुर : धनेली से विधानसभा जाने वाली सड़क पर हाइवा की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. बाइक सवार युवक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते ये हादसा हुआ. पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि, 'लेखराम वर्मा और संतोष गायकवाड़ बाइक से धनेली से विधानसभा की ओर जा रहे थे, इसी दौरान युवकों ने वाहन को ओवरटेक किया और सामने से आ रहे हाइवा से टकरा गए.
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि, दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है.