रायपुर: बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. 3 और 4 जनवरी को आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.
राजधानी में बारिश और शीतलहर लगातार चल रही है, जिससे कपकपाती ठंड पड़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है.
बता दें कि इससे पहले भी स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी घोषित की गई थी और स्कूल के समय को आगे बढ़ाया गया था, लेकिन बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है.