रायपुर : NIT के डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग ने दो दिवसीय नैनो टेक्नोलॉजी एंड एनवायरनमेंट पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है. दो दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में यूनिवर्सिटी ऑफ कनाडा के प्रोफेसर अजय के दलाई और आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डॉक्टर अनिल वर्मा बतौर स्पीकर शामिल हुए.
दो दिवसीय सम्मेलन में 6 सेशन किए जा रहे है, जिसमें ओरल प्रेजेंटेशन और पोस्टर प्रेजेंटेशन शामिल है.यह सम्मेलन डॉक्टर वीके सिंह, डॉक्टर धरम पाल और डॉक्टर आर मानवनन के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है. डॉक्टर धरम पाल ने बताया कि इस सम्मेलन के लिए देशभर से 60 छात्र, प्रोफेसर और रिसर्च स्कॉलर्स ने अपना पंजीयन कराया है. उन्होंने बताया कि सेशन के अंत में पोस्टर प्रेजेंटेशन का अवार्ड दिया जाएगा. बेस्ट पेपर को इंडियन केमिकल सोसायटी की पत्रिका के विशेष अंक में प्रकाशित किया जाएगा.