रायपुर: क्रेडाई के दो दिवसीय न्यू इंडिया समिट का शुभारंभ आज से हो रहा है, जिसमें देश के लगभग 800 रियल स्टेट डेवलपर्स शामिल होंगे. इसमें प्रॉपर्टी से जुड़े पहलुओं पर मंथन किया जाएगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ क्रेडाई और नेशनल क्रेडाई के एमएसएमई विंग के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन किया जा रहा है. इसका शुभारंभ आवास एवं पर्यावरण मंत्री मो. अकबर करेंगे. इस दौरान रेरा के प्रेसिडेंट विवेक ढांड भी मौजूद रहेंगे.
आयोजन में प्रॉपर्टी सेक्टर से जुड़ा एप्लिकेशन भी लॉन्च किया जाएगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 'गैर मेट्रो शहर में रियल स्टेट सेक्टर का बेहतर विकास और उसे बढ़ावा देना है.' दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम को नवा रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित किया गया है.