रायपुर : गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड सिलतरा ने आसपास के गांवों में जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं. कंपनी ने अप्रैल महीने में 20895 खाने का पैकेट लोगों तक पहुंचया है. भोजन के पैकेट को सरपंचो और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सांकरा, चरौदा, कुंरा, धनेली, धरसीवां, सिलतरा के श्रमिकों तक पहुंचाया गया है.
लॉकडाउन के कारण 7 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आसपास के ग्राम पंचायतों में हर दिन 600 से 700 भोजन पैकेट एवं ग्राम पंचायतों को आवश्यकतानुसार सूखा राशन भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे गरीब परिवारों, मजदूरों की मदद हो सके.
पढ़ें : कोरोना : देशभर में 1,500 से ज्यादा मौतें, महाराष्ट्र में ही 15,525 संक्रमित
इस्पात गोदावरी के बाद अब सिलतरा की ही जायसवाल निको स्टील प्लांट भी मानव सेवा में आगे आया है. सोमवार सुबह से धनेली में सांकरा पुल के नीचे निशुल्क भोजन शाला शुरू की गई है. कंपनी के मनहरण लाल वर्मा ने बताया कि रायपुर, बिलासपुर हाइवे से रोज सैंकड़ो मजदूर पड़ोसी राज्यों से पैदल चलकर छत्तीसगढ़ होते हुए झारखण्ड की तरफ जा रहे हैं, ऐंसे गरीब मजदूर वर्ग को निशुल्क भोजन पानी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कंपनी ने उठाई है. इसका शुभारंभ विधाययक अनीता योगेंद्र शर्मा ने किया है. दो दिनों से पैदल चलकर आ रहे सैंकड़ों मजदूर भोजन कर रहे हैं.