ETV Bharat / state

रमन का वार-लाशों पर राजनीति सही नहीं, भूपेश का पलटवार-हमने किसी को जाने से नहीं रोका तो हमें क्यों रोक रहे ? - लखीमपुर खीरी की घटना पर राजनीति

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या मामले में सियासत गरमा गई है. लखीमपुर की आग की आंच छत्तीसगढ़ के राजनीतिक माहौल को भी सुलगा रही है. मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है तो वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जवाब दिया है.

CM Bhupesh Baghel hits back at Raman Singh
सीएम भूपेश बघेल का रमन सिंह पर पलटवार
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 4:10 PM IST

रायपुर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में प्रदर्शनकारी किसानों की जीप से कुचलकर हुई हत्या (Protesting Farmers Were Crushed to Death by Jeep) की घटना पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh Former Chief Minister of Chhattisgarh) ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय समेत प्रदेश नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किये हैं.

सिलगेर के बहाने बघेल पर हमला

पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने ट्विट और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना बेहद दुःखद है, लेकिन लाशों पर राजनीति करना क्या सही है? बस्तर के सिलगेर में पुलिस की गोली से कई आदिवासी किसान मारे गये, 5 महीने से वो आंदोलन कर रहे हैं लेकिन क्या राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या भूपेश बघेल में से कौन उनसे मिलने गया. यह दोहरा रवैया क्यों?

कांग्रेस का एक भी शख्स सिलगेर नहीं गया-रमन

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सिलगेर मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रियंका और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. डॉ रमन सिंह ने कहा कि सिलगेर में जब निर्दोष आदिवासी मारे गए तो भूपेश बघेल की संवेदना कहा मर गई थी. वहां न तो राहुल गए और न ही प्रियंका गांधी. पार्टी का एक भी व्यक्ति नहीं गया. इस तरह का डबल स्टैंडर्ड उचित नहीं है.

रमन सिंह के बयान पर सीएम का पलटवार

इधर, रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि शहर में भाजपा को जाने से हमने नहीं रोका. भाजपा वहां खुद नहीं गई, क्यों रमन सिंह आधे रास्ते से लौट कर वापस आ गए. हमने किसी को वहां जाने से नहीं रोका है और जब हम पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं तो हमें क्यों रोका जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में घटनाएं हो रही है, ऐसे में योगी आदित्यनाथ की पूरी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.

बघेल केवल वोट की राजनीति कर रहे हैं-रमन

हमने सिलगेर को लेकर जांच दल बनाया था. सीएम भूपेश बघेल अजीब प्रश्न कर रहे हैं. क्योंकि सरकार चलाने की जवाबदारी उनकी है. ऐसे में सीएम और गृहमंत्री को पहले जाना था. मुझे तो लगता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केवल वोट की राजनीति करते हुए नजर आ रहे हैं.

रायपुर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में प्रदर्शनकारी किसानों की जीप से कुचलकर हुई हत्या (Protesting Farmers Were Crushed to Death by Jeep) की घटना पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh Former Chief Minister of Chhattisgarh) ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय समेत प्रदेश नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किये हैं.

सिलगेर के बहाने बघेल पर हमला

पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने ट्विट और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना बेहद दुःखद है, लेकिन लाशों पर राजनीति करना क्या सही है? बस्तर के सिलगेर में पुलिस की गोली से कई आदिवासी किसान मारे गये, 5 महीने से वो आंदोलन कर रहे हैं लेकिन क्या राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या भूपेश बघेल में से कौन उनसे मिलने गया. यह दोहरा रवैया क्यों?

कांग्रेस का एक भी शख्स सिलगेर नहीं गया-रमन

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सिलगेर मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रियंका और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. डॉ रमन सिंह ने कहा कि सिलगेर में जब निर्दोष आदिवासी मारे गए तो भूपेश बघेल की संवेदना कहा मर गई थी. वहां न तो राहुल गए और न ही प्रियंका गांधी. पार्टी का एक भी व्यक्ति नहीं गया. इस तरह का डबल स्टैंडर्ड उचित नहीं है.

रमन सिंह के बयान पर सीएम का पलटवार

इधर, रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि शहर में भाजपा को जाने से हमने नहीं रोका. भाजपा वहां खुद नहीं गई, क्यों रमन सिंह आधे रास्ते से लौट कर वापस आ गए. हमने किसी को वहां जाने से नहीं रोका है और जब हम पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं तो हमें क्यों रोका जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में घटनाएं हो रही है, ऐसे में योगी आदित्यनाथ की पूरी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.

बघेल केवल वोट की राजनीति कर रहे हैं-रमन

हमने सिलगेर को लेकर जांच दल बनाया था. सीएम भूपेश बघेल अजीब प्रश्न कर रहे हैं. क्योंकि सरकार चलाने की जवाबदारी उनकी है. ऐसे में सीएम और गृहमंत्री को पहले जाना था. मुझे तो लगता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केवल वोट की राजनीति करते हुए नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Oct 4, 2021, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.