ETV Bharat / state

रिंकू खनूजा सुसाइड केस की जांच में सहयोग कर रहा मानस साहू : पुलिस - रिंकू खनूजा मर्डर केस

पुलिस का कहना है कि रिंकू खनूजा सुसाइड केस में आरोपी मानस साहू जांच में सहयोग कर रहा है.

पुलिस हिरासत में मानस साहू.
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 9:45 PM IST

रायपुर: रिंकू खनूजा सुसाइड केस और कथित अश्लील सीडी केस में फिल्मकार मानस साहू को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है. मामले में पुलिस का कहना है कि 'ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला है, जिससे किसी का नाम लिया जा सके. आरोपी मानस साहू पुलिस की जांच में सहयोग कर रहा है.

कथित अश्लील सीडी केस में फिल्मकार मानस साहू को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है

मानस साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ या गिरफ्तार किए जाने की बात का एसपी ने खंडन करते हुए कहा है कि 'मानस साहू को नोटिस भेजकर अब तक दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है'.

'अभी तक नहीं लिया फैसला'
मानस साहू को सरकारी गवाह बनाने के सवाल पर एसपी ने कहा कि 'अभी इस तरह का कोई भी फैसला पुलिस ने नहीं लिया है'.

रायपुर: रिंकू खनूजा सुसाइड केस और कथित अश्लील सीडी केस में फिल्मकार मानस साहू को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है. मामले में पुलिस का कहना है कि 'ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला है, जिससे किसी का नाम लिया जा सके. आरोपी मानस साहू पुलिस की जांच में सहयोग कर रहा है.

कथित अश्लील सीडी केस में फिल्मकार मानस साहू को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है

मानस साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ या गिरफ्तार किए जाने की बात का एसपी ने खंडन करते हुए कहा है कि 'मानस साहू को नोटिस भेजकर अब तक दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है'.

'अभी तक नहीं लिया फैसला'
मानस साहू को सरकारी गवाह बनाने के सवाल पर एसपी ने कहा कि 'अभी इस तरह का कोई भी फैसला पुलिस ने नहीं लिया है'.

Intro:रायपुर रिंकू खनूजा सुसाइड केस में कुछ और प्रभावशाली लोगों के शामिल होने का इनपुट पुलिस को मिला है तत्कालीन भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री का चेहरा लगाकर कथित अश्लील सीडी तैयार करने वाले फिल्मकार मानस साहू ने पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं पुलिस का कहना है कि ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला है जिससे किसी का नाम लिया जा सके पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी मानस साहू पुलिस को जांच में सहयोग कर रहा है मानस साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ या गिरफ्तार किए जाने की बात का एसपी ने किया खंडन कहा कि मानस साहू को नोटिस भेजकर अब तक दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है


Body:और इस पूछताछ में मानस साहू पुलिस को सहयोग कर रहा है मानस साहू को सरकारी गवाह बनाए जाने के सवाल पर एसपी ने कहा की अभी इस तरह का कोई भी निर्णय पुलिस द्वारा नहीं लिया गया


Conclusion:एसपी ने बताया कि मानस साहू को गिरफ्तार नहीं किया गया बल्कि नोटिस देकर केस के सिलसिले में पूछताछ करने के लिए मंगलवार से लाया गया उसने रिंकू खनूजा के सुसाइड केस से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी होने से इंकार किया लेकिन अश्लील सीडी बनवाने से लेकर वितरण करने वालों तक के नाम पुलिस को बताए मानस साहू से पुलिस को कई अहम जानकारी भी मिली है लेकिन जांच प्रभावित ना हो इसलिए उन नामों का खुलासा पुलिस के द्वारा नहीं किया जा रहा और इस मामले में आगे जिन लोगों के नाम आएंगे उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ की जाएगी


नोट मानस साहू के विजुअल रिपोर्टर एप से भेजा गया है

बाइट आरिफ शेख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.