ETV Bharat / state

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत - सिद्धार्थ शुक्ला की डेड बॉडी

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Tv Actor Siddharth Shukla) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस (Bigg Boss) के विनर थे. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुनकर उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है.

TV actor Siddharth Shukla dies of heart attack
टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 11:41 AM IST

Updated : Sep 2, 2021, 5:11 PM IST

रायपुर/मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Actor Siddharth Shukla) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस (Big Boss) के विनर थे. जानकारी के मुताबिक अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए. अस्पताल ने बाद में मौत की पुष्टि की है.

टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलिटी शो बिग बॉस (Reality Show Bigg Boss) का 13वां सीजन जीता था. इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था.

पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ नजर आए थे सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 से उन्हें बहुत ज्यादा प्रसिद्धि मिली थी. उनकी जोड़ी को पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ काफी पसंद किया गया था. दोनों हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आए थे. इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला फियर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में नजर आए थे. उन्होंने सावधान इंडिया और इंडियाज गॉट टैलेंट को होस्ट भी किया था.

मॉडलिंग के दिनों में ही पिता को खो दिया था

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई के हिंदु ब्राहम्ण परिवार में हुआ था. अपने मॉडलिंग के दिनों में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. सिद्धार्थ शुक्ला पिछले दिन तक लगातार काम कर रहे थे. कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर उन्होंने एक छोटी सी बच्ची के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी जिसे खूब पसंद किया गया. अब तक फैंस ये मानने को तैयार नहीं है कि ये एक्टर हमारे बीच नहीं रहे.

शहनाज 'मुझसे शादी करोगे' में नजर आईं थीं

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल (Siddharth Shukla and Shahnaz Gill) 'बिग बॉस 13' में मिले थे. तब दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बने थे. शो खत्म होने के बाद भी दोनों अब तक एक दूसरे के संपर्क में थे. वहीं दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाह भी उड़ी थी. 'बिग बॉस 13' के बाद, शहनाज स्वयंवर थीम वाले रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में नजर आईं थीं, लेकिन किसी भी साथी के साथ कनेक्शन नहीं बना सकीं थी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला की डेड बॉडी (siddharth shukla dead body) फिलहाल मुंबई के कूपर अस्पताल (Cooper Hospital of Mumbai) में रखी गई है. बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम वहीं पर किया जाना है.

सिद्धार्थ के आखिरी पोस्ट

सिद्धार्थ के आखिरी पोस्ट में उनके हाथ में वह तस्वीर है, जो किसी की सांसों के चलने की कहानी बयां करती हैं. यही लाइन सीधी हो जाती है तब जैसे सबकुछ ठहर जाता है. सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी यही हुआ है. लाइफ लाइन वाली यह ग्राफ सीधी हो गई. हालांकि, सिद्धार्थ ने यह पोस्ट 24 अगस्त को किया था और इसकी वजह भी अलग थी.

रायपुर/मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Actor Siddharth Shukla) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस (Big Boss) के विनर थे. जानकारी के मुताबिक अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए. अस्पताल ने बाद में मौत की पुष्टि की है.

टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलिटी शो बिग बॉस (Reality Show Bigg Boss) का 13वां सीजन जीता था. इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था.

पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ नजर आए थे सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 से उन्हें बहुत ज्यादा प्रसिद्धि मिली थी. उनकी जोड़ी को पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ काफी पसंद किया गया था. दोनों हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आए थे. इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला फियर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में नजर आए थे. उन्होंने सावधान इंडिया और इंडियाज गॉट टैलेंट को होस्ट भी किया था.

मॉडलिंग के दिनों में ही पिता को खो दिया था

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई के हिंदु ब्राहम्ण परिवार में हुआ था. अपने मॉडलिंग के दिनों में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. सिद्धार्थ शुक्ला पिछले दिन तक लगातार काम कर रहे थे. कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर उन्होंने एक छोटी सी बच्ची के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी जिसे खूब पसंद किया गया. अब तक फैंस ये मानने को तैयार नहीं है कि ये एक्टर हमारे बीच नहीं रहे.

शहनाज 'मुझसे शादी करोगे' में नजर आईं थीं

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल (Siddharth Shukla and Shahnaz Gill) 'बिग बॉस 13' में मिले थे. तब दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बने थे. शो खत्म होने के बाद भी दोनों अब तक एक दूसरे के संपर्क में थे. वहीं दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाह भी उड़ी थी. 'बिग बॉस 13' के बाद, शहनाज स्वयंवर थीम वाले रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में नजर आईं थीं, लेकिन किसी भी साथी के साथ कनेक्शन नहीं बना सकीं थी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला की डेड बॉडी (siddharth shukla dead body) फिलहाल मुंबई के कूपर अस्पताल (Cooper Hospital of Mumbai) में रखी गई है. बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम वहीं पर किया जाना है.

सिद्धार्थ के आखिरी पोस्ट

सिद्धार्थ के आखिरी पोस्ट में उनके हाथ में वह तस्वीर है, जो किसी की सांसों के चलने की कहानी बयां करती हैं. यही लाइन सीधी हो जाती है तब जैसे सबकुछ ठहर जाता है. सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी यही हुआ है. लाइफ लाइन वाली यह ग्राफ सीधी हो गई. हालांकि, सिद्धार्थ ने यह पोस्ट 24 अगस्त को किया था और इसकी वजह भी अलग थी.

Last Updated : Sep 2, 2021, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.