ETV Bharat / state

अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाना हमारा लक्ष्य: एजाज ढेबर - रायपुर नगर निगम कार्यालय

राजधानी में 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, मेयर इन काउंसिल के सदस्य, पार्षद, अधिकारी और कर्मचारियों ने साइकिल रैली निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का उदेश्य लोगों की समस्याओं को हल करना है.

tuhar sarkar tuhar duaar program
साइकिल से कार्यालय पहुंचे महापौर
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 4:11 PM IST

रायपुर: रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों में सुविधाओं और समस्या के निदान के लिए 27 जनवरी से 2 मार्च तक 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम आयोजित किया गया है. वार्डों में शिविर लगाकर नगर निगम सहित शासकीय विभागों के अधिकारी लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं. कार्यक्रम की खास बात ये है कि नगर निगम कर्मचारियों के साथ महापौर और पार्षद 35 दिनों तक साइकिल से कार्यालय पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर ETV भारत ने रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर से खास बातचीत की.

महापौर एजाज ढेबर से खास बातचीत

सवाल -किस तरह से तुंहर सरकार तुंहर दुआर योजना की शुरुआत की गई ?

जवाब- महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान आम जनता अपने काम लेकर हमारे पास नहीं आ पाई. कोरोना काल में विकासकार्य तो हुए, लेकिन आम जनता के जो छोटे-छोटे काम होते हैं. उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा था. इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर इस योजना की शुरुआत की गई. मेयर ने कहा कि एमआईसी के सभी मेंबर ने मिलकर ये फैसला लिया कि, एक शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसका नाम है 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर'.

सवाल - साइकिल से कार्यालय आने का कॉन्सेप्ट कैसे आया?

जवाब- मेयर ने बताया कि साइकिल से कार्यालय आने का मुख्य कारण है, शहर में लगातार बढ़ता प्रदूषण. प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया. मेयर ने कहा कि नगर निगम की 200 गाड़ियों के पहिए थमेंगे, तो कहीं न कहीं प्रदूषण में कुछ कमी आएगी. साइकिल से आने से निगम को 50 लाख रुपये की बचत भी होगी. जो निगम की गाड़ियों में डीजल डालने के काम आता है.

सवाल - अभी तक शिविर में कितने लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया है?

जवाब- एजाज ढेबर ने बताया कि अभी तक 3 दिन के शिविर में 6 वार्डों के कुल 2 हजार 100 लोगों की समस्या को निपटाया गया है. शिविर के जरिए तत्काल लोगों की समस्या का निराकरण हो रहा है. पहले जो अधिकारी लोगों को छोटे-छोटे काम के लिए घुमाया करते थे, अब लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा रहा है. नगर निगम कार्यालय में पेंशन धारियों को पेंशन लेने के लिए लंबी कतार लगानी पड़ती थी. अब सभी प्रकार के पेंशन के लिए एटीएम कार्ड बनाकर दिया जा रहे हैं. सभी प्रकार के पेंशनधारियों को एटीएम कार्ड के जरिए ही पेंशन मिलेगा.

पढ़ें: रायपुर में 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम की शुरुआत

सवाल - शिविर में कई जगहों पर अव्यवस्थाएं देखने को मिली. कोरोना संक्रमण चल रहा है ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं देखी गई. लोगों को असुविधाएं हो रही है. इसे लेकर आप लोग क्या कहेंगे?

जवाब- मेयर ने कहा कि जब कोई बड़ा काम किया जाता है तो छोटी-मोटी असुविधाएं होती हैं. ज्यादा भीड़ पर आप कंट्रोल नहीं कर सकते. हमें अव्यवस्था में ध्यान न देकर लोगों की समस्याओं पर ध्यान देना है. शिविर में लोग पहुंच रहे हैं और लोगों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है. आधार कार्ड बनाया जा रहा है. सभी लोगों की समस्याओं को सुलझाया जा रहा है.

सवाल - विपक्ष का आरोप है कि मीडिया में आने के लिए ऐसा किया जा रहा है. नगर निगम के कार्य दफ्तर से संबंधित हैं अगर ऑफिस में ही है काम हो जाते हैं तो, यह आयोजन करने की जरूरत नहीं पड़ती.

जवाब- नगर निगम में विपक्ष को लेकर महापौर ने कहा कि सबसे पहले वे अपना नेता प्रतिपक्ष का चुनाव कर लें. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि जो भी भाजपा के पार्षद हैं वह नेताप्रतिपक्ष बनने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. खुद कुछ करते नहीं हैं, और अगर कोई दूसरा कर रहा है तो उन्हें यह अच्छा नहीं लगता. हमें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. मेयर ने बताया कि शिविर में नए-नए आइडिया मिल रहे हैं. लोगों की परेशानी समझ आ रही है कि आगे किस तरह से काम करना है. शिविर के जरिए हमें जमीनी हकीकत समझ आ रही है.

सवाल- जनता से क्या अपील करना चाहेंगे?

जवाब- महापौर ने जनता से अपील की है कि शिविर में आकर अपनी समस्या का निराकरण करवाएं. जो भी परेशानियां होंगी वे खुद सामने रहकर उसे सुलझाएंगे. मेयर ने कहा कि हम शहर की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि शिविर में समस्या का निराकरण किया जाएगा. अगर जनता किसी अधिकारी की शिकायत करती है या कोई अधिकारी या कर्मचारी से पैसे की मांग करता है, उसे सस्पेंड भी किया जाएगा. महापौर ने कहा कि रायपुर नगर निगम से संबंधित जो भी काम या समस्या है जनता उसे लेकर आए. उनके सारे काम तुरंत किए जाएंगे.

रायपुर: रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों में सुविधाओं और समस्या के निदान के लिए 27 जनवरी से 2 मार्च तक 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम आयोजित किया गया है. वार्डों में शिविर लगाकर नगर निगम सहित शासकीय विभागों के अधिकारी लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं. कार्यक्रम की खास बात ये है कि नगर निगम कर्मचारियों के साथ महापौर और पार्षद 35 दिनों तक साइकिल से कार्यालय पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर ETV भारत ने रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर से खास बातचीत की.

महापौर एजाज ढेबर से खास बातचीत

सवाल -किस तरह से तुंहर सरकार तुंहर दुआर योजना की शुरुआत की गई ?

जवाब- महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान आम जनता अपने काम लेकर हमारे पास नहीं आ पाई. कोरोना काल में विकासकार्य तो हुए, लेकिन आम जनता के जो छोटे-छोटे काम होते हैं. उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा था. इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर इस योजना की शुरुआत की गई. मेयर ने कहा कि एमआईसी के सभी मेंबर ने मिलकर ये फैसला लिया कि, एक शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसका नाम है 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर'.

सवाल - साइकिल से कार्यालय आने का कॉन्सेप्ट कैसे आया?

जवाब- मेयर ने बताया कि साइकिल से कार्यालय आने का मुख्य कारण है, शहर में लगातार बढ़ता प्रदूषण. प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया. मेयर ने कहा कि नगर निगम की 200 गाड़ियों के पहिए थमेंगे, तो कहीं न कहीं प्रदूषण में कुछ कमी आएगी. साइकिल से आने से निगम को 50 लाख रुपये की बचत भी होगी. जो निगम की गाड़ियों में डीजल डालने के काम आता है.

सवाल - अभी तक शिविर में कितने लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया है?

जवाब- एजाज ढेबर ने बताया कि अभी तक 3 दिन के शिविर में 6 वार्डों के कुल 2 हजार 100 लोगों की समस्या को निपटाया गया है. शिविर के जरिए तत्काल लोगों की समस्या का निराकरण हो रहा है. पहले जो अधिकारी लोगों को छोटे-छोटे काम के लिए घुमाया करते थे, अब लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा रहा है. नगर निगम कार्यालय में पेंशन धारियों को पेंशन लेने के लिए लंबी कतार लगानी पड़ती थी. अब सभी प्रकार के पेंशन के लिए एटीएम कार्ड बनाकर दिया जा रहे हैं. सभी प्रकार के पेंशनधारियों को एटीएम कार्ड के जरिए ही पेंशन मिलेगा.

पढ़ें: रायपुर में 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम की शुरुआत

सवाल - शिविर में कई जगहों पर अव्यवस्थाएं देखने को मिली. कोरोना संक्रमण चल रहा है ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं देखी गई. लोगों को असुविधाएं हो रही है. इसे लेकर आप लोग क्या कहेंगे?

जवाब- मेयर ने कहा कि जब कोई बड़ा काम किया जाता है तो छोटी-मोटी असुविधाएं होती हैं. ज्यादा भीड़ पर आप कंट्रोल नहीं कर सकते. हमें अव्यवस्था में ध्यान न देकर लोगों की समस्याओं पर ध्यान देना है. शिविर में लोग पहुंच रहे हैं और लोगों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है. आधार कार्ड बनाया जा रहा है. सभी लोगों की समस्याओं को सुलझाया जा रहा है.

सवाल - विपक्ष का आरोप है कि मीडिया में आने के लिए ऐसा किया जा रहा है. नगर निगम के कार्य दफ्तर से संबंधित हैं अगर ऑफिस में ही है काम हो जाते हैं तो, यह आयोजन करने की जरूरत नहीं पड़ती.

जवाब- नगर निगम में विपक्ष को लेकर महापौर ने कहा कि सबसे पहले वे अपना नेता प्रतिपक्ष का चुनाव कर लें. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि जो भी भाजपा के पार्षद हैं वह नेताप्रतिपक्ष बनने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. खुद कुछ करते नहीं हैं, और अगर कोई दूसरा कर रहा है तो उन्हें यह अच्छा नहीं लगता. हमें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. मेयर ने बताया कि शिविर में नए-नए आइडिया मिल रहे हैं. लोगों की परेशानी समझ आ रही है कि आगे किस तरह से काम करना है. शिविर के जरिए हमें जमीनी हकीकत समझ आ रही है.

सवाल- जनता से क्या अपील करना चाहेंगे?

जवाब- महापौर ने जनता से अपील की है कि शिविर में आकर अपनी समस्या का निराकरण करवाएं. जो भी परेशानियां होंगी वे खुद सामने रहकर उसे सुलझाएंगे. मेयर ने कहा कि हम शहर की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि शिविर में समस्या का निराकरण किया जाएगा. अगर जनता किसी अधिकारी की शिकायत करती है या कोई अधिकारी या कर्मचारी से पैसे की मांग करता है, उसे सस्पेंड भी किया जाएगा. महापौर ने कहा कि रायपुर नगर निगम से संबंधित जो भी काम या समस्या है जनता उसे लेकर आए. उनके सारे काम तुरंत किए जाएंगे.

Last Updated : Jan 31, 2021, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.