रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उनके सलाहकार विनोद वर्मा के घर ईडी की दबिश को लेकर कांग्रेस में काफी आक्रोश है. उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ईडी की इस कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है.टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर इस तरह की कार्रवाई की जाए, यह किस तरह का व्यवहार है. आप इससे क्या संदेश देना चाहते हैं. जब कांग्रेस अखिल भारतीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ में था. जो कांग्रेस के इतिहास में पहली बार था. उस समय ईडी कार्रवाई कर रही थी. इससे आप संदेश क्या देने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस को दबाना चाह रहे हैं. ईडी के माध्यम से मनोबल तोड़ना चाह रहे हैं.
रूटीन एक्टिविटी से किसी को भी शिकायत नहीं : टीएस सिंहदेव ने कहा कि आप रूटीन एक्टिविटी कीजिए.आपके पास जो भी जानकारी है उसके तहत एक्शन लीजिए, कोई आपत्ति नहीं है. महादेव एप की बात की जाए तो उस ऐप को लेकर भी चर्चा थी. जैसे ही मामला संज्ञान में आया.सरकार ने एक्शन लिया और उससे संबंधित लोग जेल में हैं. सारी कार्रवाई की गई.लेकिन इस तरह से ईडी की कार्रवाई करके आप क्या दर्शाना चाहते हैं. किसी के बारे में आपको जानकारी मिली है कि गलत हो रहा है तो आप कार्रवाई कीजिए, किसी ने नहीं रोका है.
''टारगेटेड तरीके से ऐसे समय पर कार्रवाई करना है जब कांग्रेस का महाधिवेशन है, मुख्यमंत्री का जन्मदिन है. तब जब कांग्रेस एमएलए टिकट सिलेक्शन की प्रक्रिया में लगी है. ये गलत है. आगे हमें कुछ नहीं करना है. हमें उनसे निपटने की जरूरत नहीं है. वो अपना काम कर रहे हैं. लोग देख रहे हैं कि क्या हो रहा है. ईडी की कार्रवाई से सहानुभूति किसको मिल रही है. वह मनोबल तोड़ना चाह रहे हैं.लेकिन लोग कह रहे हैं ये गलत है. मुख्यमंत्री को जन्मदिन का उपहार दिया गया है. पब्लिक भी तो यह सब देख रही है.'' -टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम छग
नवंबर महीने के न्यायालय में आएगा फैसला : वहीं ईडी की कार्रवाई को लेकर कोर्ट की शरण में जाने की बात पर भी सिंहदेव ने जवाब दिया.टीएस सिंहदेव ने कहा कि न्यायालय की शरण में सरकार और कांग्रेस को जाने की क्या जरूरत है. हमारा न्यायालय नवंबर महीने में आने वाला है. वह न्यायालय हम लोगों को फैसला देगा. हम उनकी चिंता नहीं करते.
सीएम ने कहा नवंबर में मिलेगा रिटर्न गिफ्ट : आपको बता दें कि 23 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन था .इसी दिन ईडी ने उनके सलाहकार विनोद वर्मा के घर पर दबिश दी. जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. सीएम भूपेश का कहना था कि पहले अखिल भारतीय अधिवेशन के दौरान ईडी ने कार्रवाई की .अब जन्मदिन के अवसर पर उनके पारिवारिक मित्र के घर ईडी ने कार्रवाई की. इस तरह से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने उन्हें जन्मदिन का यह तोहफा दिया है. सीएम भूपेश बघेल से जब दिल्ली में पूछा गया कि आप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को रिटर्न गिफ्ट में क्या देंगे,तो सीएम ने हंसते हुए कहा कि नवंबर महीने में हम 75 प्लस देंगे.