रायपुर: 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू हो रहा है. इसपर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास किया था कि 1 लाख व्यक्तियों के टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करें. 27 मार्च को 1 लाख 14 हजार 805 नागरिकों के टीकाकरण में हम सफल रहे हैं. इस लक्ष्य की प्राप्ति से संतोष हुआ है कि हम अपनी क्षमता को समझ रहे हैं और लक्ष्य पूरा करने में सफल भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब हमने प्रतिदिन 2 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है. हर रोज 2 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो सके इसकी व्यवस्था बनाई जा रही है.
टीकाकरण और विपक्ष के सहयोग पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि विपक्ष भी समाज का एक हिस्सा है. यदि सरकार की कोई कमियां हैं तो विपक्ष को अवश्य ही उसे सामने रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिखावा करने और सकारात्मक सहयोग और सहभागिता करने में अंतर होता है. सकारात्मक सहयोग के लिए हमेशा दरवाजे खुले हुए रहते हैं.
इन जिलों में नाइट कर्फ्यू, रात 8 से सुबह 6 बजे तक सब 'बंद'
'किसी भी पार्टी का काम समाज के लिए होता है'
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना टीकाकरण कोई सरकार या पार्टी का विषय नहीं है, बल्कि समाज का विषय है. जिसके हिस्सा हम सभी हैं. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी एक माध्यम है जिसके जरिए हमको काम करने का मंच मिलता है. सरकार जो काम करती है वह किसी पार्टी के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए होता है. इसलिए विपक्ष को खुलकर जानकारियां साझा करनी चाहिए और आपसी सहयोग से टीकाकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहिए.
छत्तीसगढ़ में नहीं लगेगा लॉकडाउन: टीएस सिंहदेव
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मार्च के पहले सप्ताह में राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.99% पर था. दूसरे सप्ताह में यह थोड़ा बढ़कर 1.6% पर पहुंचा और तीसरे सप्ताह तक यह 1.8% और चौथे सप्ताह में यह 6% पर चला गया है. उन्होंने कहा कि बढ़ते संक्रमण की दर चिंता का विषय है.