रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) दिल्ली दौरे से शुक्रवार को रायपुर लौटे. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर से कांग्रेस के विधायक शैलेष पांडेय के निष्कासन (Shailesh Pandey expulsion) पर बयान दिया. सिंहदेव ने कहा कि हम सब कांग्रेस से जुड़े व्यक्ति हैं. इस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी हैं. हम सब आदर्शों पर चलने वाले व्यक्ति हैं. भावनाओं में आकर कुछ भी कह देते हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरा मैटर पार्टी के अंदर की बात है. जहां तक कार्रवाई की बात है तो पीसीसी के पास बात जाएगी. उन्होंने कहा कि बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय भावनात्म व्यक्ति हैं. मन की जो बातें रहती है वह कई बार सामने आ जाती है. फिर भी हमें सार्वजनिक जीवन में संयमित रहना चाहिए. हम जितना संयमित रहेंगे उतना अच्छा है.
छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन पर बोले सिंहदेव
टीएस सिंहदेव ने कहा कि जहां तक छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन (Leadership change in Chhattisgarh) का सवाल है. वह फैसला आलाकमान के पास सुरक्षित है. ये उनका विशेषाधिकार है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मैटर में कोई समय सीमा नहीं रहती है. ऐसे में व्यवहारिकता रहती है. अचानक हमने देखा कि पंजाब में निर्णय आ गया. पंजाब के हालात के कई कारण हैं. पंजाब में भी अचानक फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हाईकमान जो फैसला लेगा. वह मंजूर होगा.
दिल्ली दौरा निजी था-सिंहदेव
दिल्ली दौरे के टीएस सिंहदेव ने अपना निजी दौरा बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपनी बहन का जन्मदिन मनाने गया था. परिवार के साथ जन्मदिन मनाने का मौका मिला. दिल्ली दौरे अच्छा रहा.