ETV Bharat / state

दिल्ली से रायपुर लौटने के बाद बोले सिंहदेव, आलाकमान के पास अंतिम फैसला सुरक्षित

दिल्ली दौरे से रायपुर लौटने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आलाकमान से सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है. कुछ बातें होती हैं जिसमें वक्त लगता है. उन्होंने कप्तानी को लेकर कहा कि यह फैसला शीर्ष नेतृत्व को करना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्वालियर के ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसा दगा वह नहीं करेंगे

Rahul Gandhi- TS Singhdeo
राहुल गांधी- टी एस सिंहदेव
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 9:05 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 10:46 PM IST

रायपुर: दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि राहुल गांधी से मिलने की पूरी संभावना थी. उसी वजह से दिल्ली में रुकना हुआ था. 24 अगस्त को समय मिला. राहुल गांधी से मुलाकात हुई. पूरे मन से हाईकमान से चर्चा हुई है. अंतिम फैसला आलाकमान के पास सुरक्षित है. कुछ बातें होती हैं. जिनमें उलझनें होती है. ऐसे में समय भी लगता है. समय के हिसाब से हाई कमान जो निर्णय लेगा. वह हमेशा स्वीकार रहेगा.

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव

विधायकों के दिल्ली पहुंचने को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं इतने दिनों से दिल्ली में था. ऐसे में विधायकों का कौतूहल रहा होगा. हम लोग भी दिल्ली चलें. थोड़ा हवा पानी दिल्ली का देखें. इसलिए वो अपने मन से दिल्ली गए होंगे.

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव

ग्वालियर के महाराजा की तरह काम नहीं करेंगे- टी एस सिंहदेव

सिंहदेव ने खुलकर और काफी शांत तरीके से मीडिया के हर सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हाईकमान को सब बता दिया है. उनका जो फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा. विधायक बृहस्पति सिंह के बयान कि सरगुजा के महाराजा, ग्वालियर के महाराजा की तरह काम नहीं करेंगे पर सिंहदेव ने कहा कि वह सिंधिया के नक्शे कदम पर बिल्कुल नहीं चलेंगे. जब मीडिया ने पूछा की बृहस्पति सिंह ने आपको होशियार आदमी बताया है तो उन्होंने कहा कि यह उनका मेरे प्रति प्यार है. इसके बाद मुस्कुराते हुए सिंहदेव चल दिए.

रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल, बोले-राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के सभी मुद्दों पर हुई बात

तीन घंटे चली थी राहुल और बघेल के बीच चर्चा

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी. रायपुर में सीएम भूपेश ने कहा कि दिल्ली में राहुल गांधी से सभी मुद्दों पर बात हुई है. उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. वह अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ आएंगे. सीएम ने आगे कहा था कि राहुल गांधी बस्तर का दौरा भी करेंगे.

शुक्रवार को तीन घंटे तक सीएम भूपेश बघेल की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से बातचीत हुई. इस चर्चा में दोनों नेताओं ने छत्तीसगढ़ के कई मुद्दों पर मंथन किया. इस मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद थी.

रायपुर: दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि राहुल गांधी से मिलने की पूरी संभावना थी. उसी वजह से दिल्ली में रुकना हुआ था. 24 अगस्त को समय मिला. राहुल गांधी से मुलाकात हुई. पूरे मन से हाईकमान से चर्चा हुई है. अंतिम फैसला आलाकमान के पास सुरक्षित है. कुछ बातें होती हैं. जिनमें उलझनें होती है. ऐसे में समय भी लगता है. समय के हिसाब से हाई कमान जो निर्णय लेगा. वह हमेशा स्वीकार रहेगा.

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव

विधायकों के दिल्ली पहुंचने को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं इतने दिनों से दिल्ली में था. ऐसे में विधायकों का कौतूहल रहा होगा. हम लोग भी दिल्ली चलें. थोड़ा हवा पानी दिल्ली का देखें. इसलिए वो अपने मन से दिल्ली गए होंगे.

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव

ग्वालियर के महाराजा की तरह काम नहीं करेंगे- टी एस सिंहदेव

सिंहदेव ने खुलकर और काफी शांत तरीके से मीडिया के हर सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हाईकमान को सब बता दिया है. उनका जो फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा. विधायक बृहस्पति सिंह के बयान कि सरगुजा के महाराजा, ग्वालियर के महाराजा की तरह काम नहीं करेंगे पर सिंहदेव ने कहा कि वह सिंधिया के नक्शे कदम पर बिल्कुल नहीं चलेंगे. जब मीडिया ने पूछा की बृहस्पति सिंह ने आपको होशियार आदमी बताया है तो उन्होंने कहा कि यह उनका मेरे प्रति प्यार है. इसके बाद मुस्कुराते हुए सिंहदेव चल दिए.

रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल, बोले-राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के सभी मुद्दों पर हुई बात

तीन घंटे चली थी राहुल और बघेल के बीच चर्चा

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी. रायपुर में सीएम भूपेश ने कहा कि दिल्ली में राहुल गांधी से सभी मुद्दों पर बात हुई है. उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. वह अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ आएंगे. सीएम ने आगे कहा था कि राहुल गांधी बस्तर का दौरा भी करेंगे.

शुक्रवार को तीन घंटे तक सीएम भूपेश बघेल की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से बातचीत हुई. इस चर्चा में दोनों नेताओं ने छत्तीसगढ़ के कई मुद्दों पर मंथन किया. इस मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद थी.

Last Updated : Aug 28, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.