ETV Bharat / state

सिंहदेव ने जिन्ना और सावरकर से की मोदी और अमित शाह की तुलना - नागरिकता संशोधन विधेयक 2019

मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तुलना जिन्ना और सावरकर से की.

सिंहदेव, फाइल फोटो
सिंहदेव, फाइल फोटो
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:30 PM IST

रायपुर : नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा में पास हो गया है. इस बिल के पास होते ही इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर पीएस नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तुलना जिन्ना और सावरकर से की है.

  • Shri Modi and Shri Amit Shah are modern-day Jinnah & Savarkar who once again want to divide our social fabric on religious lines. They are a threat to the "Idea of India". We will never let their divisive agenda succeed. India Will Defeat Them! #CountryAgainstBJP

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) December 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा कि, 'मोदी और अमित शाह आधुनिक समय के जिन्ना और सावरकर हैं, जो एक बार फिर से हमारे सामाज को धार्मिक तर्ज पर बांटना चाहते हैं. वे "भारत के विचार" के लिए खतरा हैं. हम उनके विभाजनकारी एजेंडे को कभी सफल नहीं होने देंगे. भारत उन्हें हराएगा.


इसके साथ ही उन्होंने #CountryAgainstBJP का हैशटैग इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया.

रायपुर : नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा में पास हो गया है. इस बिल के पास होते ही इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर पीएस नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तुलना जिन्ना और सावरकर से की है.

  • Shri Modi and Shri Amit Shah are modern-day Jinnah & Savarkar who once again want to divide our social fabric on religious lines. They are a threat to the "Idea of India". We will never let their divisive agenda succeed. India Will Defeat Them! #CountryAgainstBJP

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) December 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा कि, 'मोदी और अमित शाह आधुनिक समय के जिन्ना और सावरकर हैं, जो एक बार फिर से हमारे सामाज को धार्मिक तर्ज पर बांटना चाहते हैं. वे "भारत के विचार" के लिए खतरा हैं. हम उनके विभाजनकारी एजेंडे को कभी सफल नहीं होने देंगे. भारत उन्हें हराएगा.


इसके साथ ही उन्होंने #CountryAgainstBJP का हैशटैग इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया.

Intro:Body:

cm tweet


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.