ETV Bharat / state

CAA-NRC: मोदी के ट्वीट पर सिंहदेव का तंज, 'देश जानता है आपके शब्द मायने नहीं रखते' - सिंहदेव ने ट्वीट कर पलटवार किया

टीएस सिंहदेव ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि 'सर, पूरा देश जानता है कि आपके वादे और शब्द आपके लिए कुछ भी मायने नहीं रखते हैं, लेकिन क्या यह समय के बारे में नहीं है? देश अब और नहीं सह सकता'. पीएम मोदी का ये ट्वीट साल 2014 का है.

TS Singh Deo tweeted and attacked Modi in raipur
मोदी के ट्वीट पर सिंहदेव का तंज
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 4:20 PM IST

रायपुर: देश में CAA और NRC को लेकर हो रहे विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 'भारत को एक मजबूत सरकार की जरूरत है. मोदी महत्व नहीं रखता. मैं वापस जा सकता हूं और एक चाय स्टॉल खोल सकता हूं, लेकिन, देश अब और नहीं सह सकता. पीएम मोदी के इस ट्वीट पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने तंज कसा है.

टीएस सिंह ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि 'सर, पूरा देश जानता है कि आपके वादे और शब्द आपके लिए कुछ भी मायने नहीं रखते हैं, लेकिन क्या यह समय के बारे में नहीं है? देश अब और नहीं सह सकता'.

  • Sir, entire country knows your promises and words matter nothing to you BUT isn't it about time? The nation can't suffer anymore. https://t.co/xXK8m9E2Lk

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) December 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज दिल्ली में रैली को संबोधित कर रहे मोदी
बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी की आज धन्यवाद रैली है. उसके पहले ही पीएम मोदी ने ट्वीट किया, जिसपर सिंहदेव ने ट्वीट कर पलटवार किया.

रायपुर: देश में CAA और NRC को लेकर हो रहे विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 'भारत को एक मजबूत सरकार की जरूरत है. मोदी महत्व नहीं रखता. मैं वापस जा सकता हूं और एक चाय स्टॉल खोल सकता हूं, लेकिन, देश अब और नहीं सह सकता. पीएम मोदी के इस ट्वीट पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने तंज कसा है.

टीएस सिंह ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि 'सर, पूरा देश जानता है कि आपके वादे और शब्द आपके लिए कुछ भी मायने नहीं रखते हैं, लेकिन क्या यह समय के बारे में नहीं है? देश अब और नहीं सह सकता'.

  • Sir, entire country knows your promises and words matter nothing to you BUT isn't it about time? The nation can't suffer anymore. https://t.co/xXK8m9E2Lk

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) December 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज दिल्ली में रैली को संबोधित कर रहे मोदी
बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी की आज धन्यवाद रैली है. उसके पहले ही पीएम मोदी ने ट्वीट किया, जिसपर सिंहदेव ने ट्वीट कर पलटवार किया.

Intro:Body:

singhdeo tweet


Conclusion:
Last Updated : Dec 22, 2019, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.