रायपुर : कोरोना की लड़ाई में छत्तीसगढ़ ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर अपना वादा पूरा करने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट लिखा कि हमने जो वादा किया था वो हमने पूरा किया. लेकिन अभी भी अपनी क्षमताओं को और बढ़ाना है.
-
हमने जो वादा किया था वो हमने पूरा किया। लेकिन अभी भी अपनी क्षमताओं को और बढ़ाना है।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
छत्तीसगढ़ ने कोविड 19 की जांच क्षमता को दोगुना कर लिया है। कल शाम 6 बजे से आज शाम 6 बजे तक कुल 202 टेस्ट किये गए।
वृहद् रूप से जांच ही इस महामारी के खिलाफ हमारी ढाल है।#COVID19Pandemic. https://t.co/qYPLpoGdqI
">हमने जो वादा किया था वो हमने पूरा किया। लेकिन अभी भी अपनी क्षमताओं को और बढ़ाना है।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 1, 2020
छत्तीसगढ़ ने कोविड 19 की जांच क्षमता को दोगुना कर लिया है। कल शाम 6 बजे से आज शाम 6 बजे तक कुल 202 टेस्ट किये गए।
वृहद् रूप से जांच ही इस महामारी के खिलाफ हमारी ढाल है।#COVID19Pandemic. https://t.co/qYPLpoGdqIहमने जो वादा किया था वो हमने पूरा किया। लेकिन अभी भी अपनी क्षमताओं को और बढ़ाना है।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 1, 2020
छत्तीसगढ़ ने कोविड 19 की जांच क्षमता को दोगुना कर लिया है। कल शाम 6 बजे से आज शाम 6 बजे तक कुल 202 टेस्ट किये गए।
वृहद् रूप से जांच ही इस महामारी के खिलाफ हमारी ढाल है।#COVID19Pandemic. https://t.co/qYPLpoGdqI
सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ ने कोविड 19 की जांच क्षमता को दोगुना कर लिया है. कल शाम 6 बजे से आज शाम 6 बजे तक कुल 202 टेस्ट किए गए. वृहद् रूप से जांच ही इस महामारी के खिलाफ हमारी ढाल है.
बता दें सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा था कि लॉकडाउन के अलावा मैंने छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग को कोरोना से लड़ने के लिए वृहद रूप से जांच, कांटेक्ट ट्रेसिंग, आइसोलेशन और इलाज के लिए प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया है. अगले कुछ दिनों में हम अपनी जांच प्रक्रिया में दोगुनी वृद्धि करने जा रहे हैं जो आगे जाकर कई गुना बढ़ने वाली है.