रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश अलर्ट मोड पर है. प्रदेश में भी इन दिनों कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लोगों को जागरूक करने में जुट गए हैं. विभाग के लोग कोरोना वायरस से बचाव के उपाय लोगों को बता रहे हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में ऐसा एक भी केस नहीं पाए जाने की बात कही है.
कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली थी. इसमें प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक की अध्यक्षता में एक कोर कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में 13 सदस्य शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जिस तरीके से वैश्विक स्तर पर मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है, इसे देखकर कहा जा सकता है हम सब को सावधानी बरतने की जरूरत है. हालांकि हमारे लिए खुशी की बात है कि भारत में अभी तक इससे प्रभावित ज्यादा मरीज सामने नहीं आए हैं. पूरे भारत में तकरीबन 70 मरीज इस बीमारी से प्रभावित हैं. खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ में एक भी केस सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ओर से पूरी तैयारी की हुई है.