रायपुरः त्रिपुरा के लोक कलाकारों ने छत्तीसगढ़ के राजभवन परिसर का दौरा किया. बता दें प्रदेश में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने आए त्रिपुरा के लोक कलाकारों ने मंगलवार को राजभवन पहुंचकर परिसर का भ्रमण किया.
![Tripura folk artists visited Raj Bhavan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-06-tripura-team-on-rajbhavan-av-7203517_31122019213735_3112f_1577808455_816.jpg)
लोक कलाकरों ने इस अवसर पर अपना लोक नृत्य प्रस्तुत किया. बता दें राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में पुरस्कार को चार श्रेणियों में बांटा गया था. जिसमें त्रिपुरा को तृतीय श्रेणी फसल कटाई और कृषि नृत्य वर्ग में तृतीय पुरस्कार मिला है.