रायपुर: सुकमा के किस्टाराम नक्सली हमले में शहीद कोबरा 108 बटालियन के जवान कंजई मांजी को अंतिम सलामी दी गई. बुधवार को एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में CRPF के सेक्टर IG, छत्तीसगढ़ पुलिस के DIG, ,ASP रायपुर समेत CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस के कई अधिकारियों ने उन्हें सलामी देकर श्रद्धांजलि दी.
सलामी के बाद शहीद जवान का पार्थिव शरीर उसके गृहग्राम लछिया, जिला उरलिया पश्चिम बंगाल रवाना किया गया है.