ETV Bharat / state

शहादत को नमन: सुकमा IED ब्लास्ट में शहीद असिस्टेंट कमांडेंट को सीएम-गृह मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव के पार्थिव शरीर को रायपुर से उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया गया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने माना कैंप में उन्हें अंतिम सलामी दी है. इसके साथ ही सीएम बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 5:42 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 12:44 AM IST

Sukma officer martyred in IED blast
नितिन भालेराव को अंतिम सलामी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने शनिवार की रात फिर खूनी खेल खेला. नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए. इस साजिश में 9 जवान भी घायल हुए. सभी घायल जवानों को हैलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बुर्कापाल कैंप से 6 किलोमीटर की दूरी पर शनिवार देर शाम जब जवान...ताड़मेटला गांव के करीब जंगल में थे, तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया.

शहादत को नमन

सीएम बघेल ने जताया दुख

सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से हमारे 9 जवान घायल हुए हैं. वहीं एक ऑफिसर शहीद हो गया है. इस दुख की घड़ी में हम वीर जवानों के परिवार के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दें. उन्होंने लिखा कि मैं जल्द ही घायल जवान के ठीक होने की कामना करता हूं. इसके साथ ही सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान इस घटना को कायराना हरकत बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना से हमारे जवानों के मनोबल पर कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा. बल्की ये नक्सलियों की घबराहट और कायरता की निशानी है. जवान नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहें हैं. उनके कैंपों में घुसकर नक्सली इमारतों को ध्वस्त किया जा रहा है. जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं और इस तरह की कायराना करतूत को आंजाम दे रहें हैं. उन्होंने कहा कि ये कोई पाछे हटने वाली बात नहीं है बल्कि बढ़-चढ़कर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने का समय है.

घटना स्थल
घटना स्थल

पढ़ें: नक्सलियों ने किडनैप कर जवान को उतारा मौत के घाट, सड़क पर फेंका शव

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नक्सलियों की निंदा की

IED ब्लास्ट की घटना को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कायराना बताया है. उन्होंने कहा कि नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों की लगातार कार्रवाई के कारण ही नक्सली बैकफुट पर हैं. उन्होंने कहा कि जवानों के लगातार चलाए जा रहे अभियान के कारण ही पिछले 22 महीनों में कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. वहीं कई नक्सली मारे गए हैं और कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि जवानों को बार-बार हिदायत दी जाती है कि सर्चिंग के दौरान सावधानी पूर्वक चलें फिर भी कहीं अनजाने में चूक हो जाती है. गृह मंत्री ने कहा कि इंटेलिजेंस ब्यूरो और समस्त अधिकारियों की बैठक ली जाती है और उसके बाद ही निर्णय लेकर रणनीति तैयार की जाती है.

शहीद जवान
शहीद जवान

पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी ट्वीट कर जताया दुख

उन्होंने ट्वीट कर शहीद असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के द्वारा अंजाम दी गई ये कारतूत कायराना है

पढ़ें: IED ब्लास्ट: असिस्टेंट कमांडेंट की शहादत पर सीएम ने जताया दुख, नक्सलियों की हरकत को बताया कायराना

डीजीपी डीएम अवस्थी ने असिस्टेंट कमांडेंट की शहादत पर जताया दुख

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी. अधिकारियों को भी बोला गया है कि वहा जाकर सर्चिंग की जाए. उन्होंने कहा कि इस ब्लास्ट में असिस्टेंट कमांडेंट की शहादत दुखद है. डीएम अवस्थी ने बताया कि एक्सचेंज फायर नहीं हुआ है.

घायल जवान
घायल जवान


नक्सली हिंसा को समाप्त करने में जल्द होंगे सफल

सीआरपीएफ के डीजी एपी महेश्वरी ने कहा कि हम नितिन भाले राव के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ें हैं. उनके द्वारा दी गई शहादत का हम सम्मान करतें हैं. सीआरपीएफ एक बहादुर बल है. हम लोग स्टेट पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं और यह कार्रवाई और जोर-शोर से की जाएगी. हमें पूरा विश्वास है कि हम नक्सली हिंसा को समाप्त करने में जल्द ही सफल होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे इरादे बुलंद है. इस तरह की घटना से कार्रवाई पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

पढ़ें: सुकमा: असिस्टेंट कमांडेट नितिन भालेराव को दी गई अंतिम सलामी, गृहमंत्री समेत गई बड़े अधिकारी रहे मौजूद

शनिवार करीब रात 8.30 बजे जिले के ताड़मेटला इलाके में दो आईईडी ब्लास्ट हुआ. जिसके बाद देर रात हेलिकॉप्टर की मदद से घायल 8 जवानों को रायपुर रेफर किया गया. साथ ही 2 जवान का इलाज जगदलपुर में जारी है. नक्सलियों ने सुकमा के चिंतलनार कैंप से 6 किलोमीटर की दूरी पर IED लगा रखा था. घटना में घायल सभी जवान CRPF 206 कोबरा बटालियन के हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने शनिवार की रात फिर खूनी खेल खेला. नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए. इस साजिश में 9 जवान भी घायल हुए. सभी घायल जवानों को हैलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बुर्कापाल कैंप से 6 किलोमीटर की दूरी पर शनिवार देर शाम जब जवान...ताड़मेटला गांव के करीब जंगल में थे, तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया.

शहादत को नमन

सीएम बघेल ने जताया दुख

सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से हमारे 9 जवान घायल हुए हैं. वहीं एक ऑफिसर शहीद हो गया है. इस दुख की घड़ी में हम वीर जवानों के परिवार के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दें. उन्होंने लिखा कि मैं जल्द ही घायल जवान के ठीक होने की कामना करता हूं. इसके साथ ही सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान इस घटना को कायराना हरकत बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना से हमारे जवानों के मनोबल पर कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा. बल्की ये नक्सलियों की घबराहट और कायरता की निशानी है. जवान नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहें हैं. उनके कैंपों में घुसकर नक्सली इमारतों को ध्वस्त किया जा रहा है. जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं और इस तरह की कायराना करतूत को आंजाम दे रहें हैं. उन्होंने कहा कि ये कोई पाछे हटने वाली बात नहीं है बल्कि बढ़-चढ़कर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने का समय है.

घटना स्थल
घटना स्थल

पढ़ें: नक्सलियों ने किडनैप कर जवान को उतारा मौत के घाट, सड़क पर फेंका शव

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नक्सलियों की निंदा की

IED ब्लास्ट की घटना को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कायराना बताया है. उन्होंने कहा कि नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों की लगातार कार्रवाई के कारण ही नक्सली बैकफुट पर हैं. उन्होंने कहा कि जवानों के लगातार चलाए जा रहे अभियान के कारण ही पिछले 22 महीनों में कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. वहीं कई नक्सली मारे गए हैं और कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि जवानों को बार-बार हिदायत दी जाती है कि सर्चिंग के दौरान सावधानी पूर्वक चलें फिर भी कहीं अनजाने में चूक हो जाती है. गृह मंत्री ने कहा कि इंटेलिजेंस ब्यूरो और समस्त अधिकारियों की बैठक ली जाती है और उसके बाद ही निर्णय लेकर रणनीति तैयार की जाती है.

शहीद जवान
शहीद जवान

पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी ट्वीट कर जताया दुख

उन्होंने ट्वीट कर शहीद असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के द्वारा अंजाम दी गई ये कारतूत कायराना है

पढ़ें: IED ब्लास्ट: असिस्टेंट कमांडेंट की शहादत पर सीएम ने जताया दुख, नक्सलियों की हरकत को बताया कायराना

डीजीपी डीएम अवस्थी ने असिस्टेंट कमांडेंट की शहादत पर जताया दुख

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी. अधिकारियों को भी बोला गया है कि वहा जाकर सर्चिंग की जाए. उन्होंने कहा कि इस ब्लास्ट में असिस्टेंट कमांडेंट की शहादत दुखद है. डीएम अवस्थी ने बताया कि एक्सचेंज फायर नहीं हुआ है.

घायल जवान
घायल जवान


नक्सली हिंसा को समाप्त करने में जल्द होंगे सफल

सीआरपीएफ के डीजी एपी महेश्वरी ने कहा कि हम नितिन भाले राव के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ें हैं. उनके द्वारा दी गई शहादत का हम सम्मान करतें हैं. सीआरपीएफ एक बहादुर बल है. हम लोग स्टेट पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं और यह कार्रवाई और जोर-शोर से की जाएगी. हमें पूरा विश्वास है कि हम नक्सली हिंसा को समाप्त करने में जल्द ही सफल होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे इरादे बुलंद है. इस तरह की घटना से कार्रवाई पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

पढ़ें: सुकमा: असिस्टेंट कमांडेट नितिन भालेराव को दी गई अंतिम सलामी, गृहमंत्री समेत गई बड़े अधिकारी रहे मौजूद

शनिवार करीब रात 8.30 बजे जिले के ताड़मेटला इलाके में दो आईईडी ब्लास्ट हुआ. जिसके बाद देर रात हेलिकॉप्टर की मदद से घायल 8 जवानों को रायपुर रेफर किया गया. साथ ही 2 जवान का इलाज जगदलपुर में जारी है. नक्सलियों ने सुकमा के चिंतलनार कैंप से 6 किलोमीटर की दूरी पर IED लगा रखा था. घटना में घायल सभी जवान CRPF 206 कोबरा बटालियन के हैं.

Last Updated : Nov 30, 2020, 12:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.