रायपुरः विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के अलग-अलग संभागों और जिलों में आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. प्रदेश के विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा आज अपने-अपने जिलों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूरे प्रदेश के कार्यक्रमों में कई दिग्गजों ने शिरकत की.
धमतरी में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल हुई शामिल
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल शुक्रवार को धमतरी के मगरलोड पहुंची. मौका था विश्व आदिवासी दिवस के समारोह का, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर आदिवासी दिवस मनाया. इसके साथ ही जिले भर से हजारों की संख्या में आदिवासी शामिल हुए. साथ में आदिवासियों के बड़े नेता भी पहुंचे.
कांकेर में रैली निकालने के बाद राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
विश्व आदिवासी दिवस, जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया. आदिवासी समाज के द्वारा शहर में पारंपरिक नृत्य के साथ भव्य रैली निकाली गई. जो कि आकर्षण का केंद्र बना रहा. रैली के उपरांत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आदिवासी समाज ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
सरगुजा में भी जोर-शोर से मना आदिवासी दिवस
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरगुजा के मुख्यालय अंबिकापुर में आदिवासी समाज ने इसे उत्सव के रूप में मनाया. गाजे-बाजे के साथ पूरे शहर में रैली निकाल कर आदिवासी समाज के लोगों ने यह उत्सव मनाया.
बीजापुर में हुआ सभा का आयोजन
जिला मुख्यालय में बाइक रैली निकाली गई जिसमें क्षेत्रीय बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक विक्रम मंडावी समेत आदिवासी नेता और युवक भी शामिल रहे. इसके अलावा खेल ग्राउंड में एक सभा का आयोजन किया गया इसमें भारी मात्रा में आदिवासी उपस्थित रहे.
जशपुर में सांस्कृतिक परंपरा को बचाने पर दिया जोर
जशपुर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शहर के रणजीत स्टेडियम ग्राउंड में आदिवासी समाज द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर हजारों की संख्या में जनजातिय समुदाय इकट्ठा हुए. इस आयोजन में समाज के विकास के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक परम्परा को बचाए रखने पर जोर दिया गया.
राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री हुए शामिल
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के हितों में भाजपा सरकार के द्वारा कराए गए कामों को समाज के लोगों को बताया. वहीं उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस को मनाने के लिए यूनाइटेड स्टेट की भी सराहना की.