रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने शादी से पहले फोटो और वीडियो शूट करने के चलन को लड़कियों के भविष्य के लिए खतरनाक बताया है. नायक ने कहा कि ये हमारी संस्कृति नहीं है. नायक ने बताया कि महिला आयोग में ऐसे बहुत से मामले आते हैं. जिनसे ऐसे लगता है कि हमारे समाज में इसका कल्चर नहीं है. एक गलत दिशा की तरफ लोग जा रहे हैं. जो लड़की और परिवार के लिए काफी खतरनाक हो सकता है.
हमारे पास एक मामला आया था जिसमें रिश्ता तय हो गया था और शादी होनी थी, तो प्री वेडिंग शूट कराया था. शादी को सिर्फ दो ही दिन बचे थे, सारी तैयारी हो गई थी, हल्दी भी लग गई और रिश्ता टूट गया. लड़की के परिवार वालों का शादी का पूरा खर्च हो चुका था. लड़के वालों ने पैसे देने से मना कर दिया. लड़के की गर्लफ्रेंड शादी में पहुंच गई और लड़के की शादी नहीं होने दूंगी करके अड़ गई. इसमें लड़की और उसके परिवार वालों का कोई दोष नहीं था.
प्री वेडिंग फोटो शूट के दौरान लिए गए फोटो से लड़की वाले परेशान थे. हमारे आयोग में केस आया. जिसमें शादी में हुए खर्च को लड़के वालों की तरफ से वापस दिलाया गया. हमने समझाया कि प्री वेडिंग शूट के सारे फोटो मोबाइल, इंटरनेट और दूसरे प्लेटफॉर्म से डिलीट किया जाए. भविष्य में लड़की के किसी भी फोटो का मिसयूज नहीं किया जाएगा. लड़के वालों ने ये बात मानी और सारी फोटो डिलीट किया. लड़की के लिए एक अधिकार सुरक्षित रखा है कि भविष्य में यदि लड़की की किसी भी फोटो का यूज होता है तो वो मामले में FIR कर सकती है. किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष
प्री वेडिंग शूट हमारी संस्कृति नहीं: नायक ने कहा कि इस प्रकरण के बाद लगा कि समाज में ये संदेश जाना चाहिए. किसी भी लड़की के साथ ऐसी घटना हो सकती है. इसलिए शादी के बाद जितनी भी फोटो कराए लेकिनशादी से पहले प्री वेडिंग फोटो शूट और वीडियो शूट कराने से बचे. परिवार वाले भी इसे प्रोत्साहित ना करें.