रायपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस मिलने से प्रदेश में हड़कंप मच गया है. 15 मार्च को विदेश से लौटी 24 वर्षीय युवती को AIMS के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां युवती का इलाज जारी है. AIMS के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. करन पिपरे के मुताबिक युवती पूरी तरह स्वस्थ है. युवती के परिजनों को भी निगरानी में रखा गया है.
मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. करन पिपरे ने लोगों से पैनिक न होने की अपील की है, साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों से बचने और सेफ्टी पर ध्यान देने की बात कही है इसके अलावा संक्रमण के लक्षण जैसे मामूली बुखार, सर्दी या खांसी होने पर तुरंत अस्पताल पहुंचकर जांच कराने की सलाह दी है.
मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ने बताया कि वायरस की रोकथाम के लिए प्रीकॉशन किट मंगाई जा रही है. मास्क, सेनिटाइजर और ग्लब्स भी बड़े पैमाने पर ऑर्डर किए गए हैं.