रायपुर: नारायणपुर में ITBP के साथी जवान के हमले में घायल दोनों जवानों को रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज जारी है. आज सुबह ही कैंप में एक साथी जवान ने अपने साथियों पर हमला कर दिया था, जिसमें 6 जवानों की मौत हो गई थी, हमले में 2 जवान घायल भी हुए थे. हमले के बाद आरोपी जवान ने भी खुद को गोली मार ली थी.
जवानों का इलाज कर रहे डॉक्टर सुनील खेमका ने बताया कि, एक जवान के पैर में गोली लगी है, जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया है. हड्डियां टूट गई हैं. हालांकि गोली निकाल दी गई है. अब ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरे जवान के पेट में गोली लगी है. सिटी स्कैन और बाकी जांच चल रही है जांच के बाद उनका भी ऑपरेशन किया जाएगा.
पढ़ें- रायपुर लाए गए ITBP के घायल जवान की हालत गंभीर
फिलहाल डॉक्टरों ने एक जवान को खतरे से बाहर बताया है. वहीं एक जवान की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.