ETV Bharat / state

transit of venus: शुक्र ग्रह का वृषभ राशि में प्रवेश, इन राशियों पर होगी विशेष कृपा

शुक्र ग्रह का वृषभ राशि में प्रवेश होने से कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ने वाला है. 6 अप्रैल को शुक्र वृषभ राशि में प्रवेश करेगा. लगभग 25 दिनों तक शुक्र वृषभ राशि में रहेगा.

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 3:51 PM IST

venus enters taurus
शुक्र ग्रह का वृषभ राशि में प्रवेश
पंडित विनीत शर्मा

रायपुर: प्रेम के कारक ग्रह शुक्र महाराज का आगमन चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी कि 6 अप्रैल 2023 गुरुवार को वृषभ राशि में हो रहा है. हस्त नक्षत्र, व्याघात योग और बालव करण में वृषभ राशि में शुक्र का प्रवेश होगा. वृषभ राशि, शुक्र ग्रह की अपनी स्वयं की राशि मानी जाती है. यहां पर शुक्र अधिक पावरफुल होते हैं. शुक्र ग्रह वृषभ में होकर मालव्य योग बनाते हैं.

सुख प्रदान करता है शुक्र: वृषभ राशि, ललित कला प्रधान राशि मानी जाती है. यह आर्ट डेकोरेशन और सभी तरह की ललित कलाओं का प्रतिनिधि ग्रह है. शुक्र चमकीला और सुख प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है. इन्हें बहुत बार सजीव आंखों से भी देखा जा सकता है. शुक्र श्वेत रंग के माने जाते हैं. हीरा जैसा चमकीला ग्रह शुक्र का प्रतिनिधि ग्रह है. यह सौंदर्य श्रृंगार को दर्शाने वाला ग्रह है. शुक्र ग्रह का वृषभ राशि में गोचर होने से राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा? इस विषय पर ईटीवी भारत ने पंडित विनीत शर्मा से बातचीत की.

इन राशियों पर विशेष प्रभाव: पंडित विनीत शर्मा ने बताया "शुक्र का परिवर्तन कई राशियों के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाला है. जैसे वृषभ राशि, कर्क राशि, कन्या राशि, वृश्चिक राशि, मकर राशि और मीन राशि इन सभी राशियों के लिए शुक्र ग्रह परम योगकारक साबित होगा. कुंभ राशि के लिए भी यह सकारात्मक सिद्ध होगा. कर्क राशि वाले जातकों को अच्छी इनकम देकर जाएगा. यानी कर्क राशि वाले जातक इस समय अधिक परिश्रम करें. कन्या राशि के जातकों के लिए यह भाग्य वर्धक है. वृश्चिक राशि के पारिवारिक जीवन में बहुत सुधार के संकेत हैं.

यह भी पढ़ें: कामदा एकादशी व्रत: भगवान विष्णु के इस मंत्र का करें जाप, हर मनोकामना होगी पूरी !

25 दिनों तक वृषभ राशि में शुक्र: लगभग 25 दिनों तक शुक्र ग्रह वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे. मकर राशि, कुंभ राशि के लिए शुक्र परम योग कारक हैं. बिगड़े काम बनेंगे. धन आगमन के स्रोत बढ़ेंगे. पुराने रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. आस्था परिश्रम और संकल्प से सिद्धि का योग होगा. कुंभ राशि वाले जातकों के लिए मातृ पक्ष से संबंध सुधार होगा. नए मित्र बनेंगे. कुंभ राशि वाले जातकों के लिए वाहन, मकान और जमीन की खरीदी शुभ रहेगी. यात्रा के संयोग बन रहे हैं. संयम और धीरज से काम करें. मीन राशि वाले जातकों के लिए आत्मविश्वास और संकल्प बल से कार्य सिद्धि के योग पूरे होंगे. पुरुषार्थ और संघर्ष से कार्य बनेगा जीवन में रचनात्मकता रखें.

वृषभ राशि पर होगी शुक्र ग्रह की कृपा: वृषभ राशि के जातकों के लिए भी शुक्र का यह परिवर्तन उन्हीं की राशि में हो रहा है. अतः मान सम्मान में वृद्धि होगी व्यक्तित्व का विकास होगा. रचना धर्मिता बढ़ेगी. लेखन पठन पाठन संयोजन समन्वय आदि में आप की दक्षता बढ़ेगी. विश्वास और समर्पण से कार्य सिद्ध होंगे. तुला राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. आगामी 25 दिन निर्णायक हैं. हालांकि शुक्र, तुला राशि वालों के लिए योग कारक होता है. तुला राशि के भी स्वामी शुक्र माने जाते हैं. स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही ना करें. योग, और एक्सरसाइज से हेल्थ ठीक रहेगा.

पंडित विनीत शर्मा

रायपुर: प्रेम के कारक ग्रह शुक्र महाराज का आगमन चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी कि 6 अप्रैल 2023 गुरुवार को वृषभ राशि में हो रहा है. हस्त नक्षत्र, व्याघात योग और बालव करण में वृषभ राशि में शुक्र का प्रवेश होगा. वृषभ राशि, शुक्र ग्रह की अपनी स्वयं की राशि मानी जाती है. यहां पर शुक्र अधिक पावरफुल होते हैं. शुक्र ग्रह वृषभ में होकर मालव्य योग बनाते हैं.

सुख प्रदान करता है शुक्र: वृषभ राशि, ललित कला प्रधान राशि मानी जाती है. यह आर्ट डेकोरेशन और सभी तरह की ललित कलाओं का प्रतिनिधि ग्रह है. शुक्र चमकीला और सुख प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है. इन्हें बहुत बार सजीव आंखों से भी देखा जा सकता है. शुक्र श्वेत रंग के माने जाते हैं. हीरा जैसा चमकीला ग्रह शुक्र का प्रतिनिधि ग्रह है. यह सौंदर्य श्रृंगार को दर्शाने वाला ग्रह है. शुक्र ग्रह का वृषभ राशि में गोचर होने से राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा? इस विषय पर ईटीवी भारत ने पंडित विनीत शर्मा से बातचीत की.

इन राशियों पर विशेष प्रभाव: पंडित विनीत शर्मा ने बताया "शुक्र का परिवर्तन कई राशियों के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाला है. जैसे वृषभ राशि, कर्क राशि, कन्या राशि, वृश्चिक राशि, मकर राशि और मीन राशि इन सभी राशियों के लिए शुक्र ग्रह परम योगकारक साबित होगा. कुंभ राशि के लिए भी यह सकारात्मक सिद्ध होगा. कर्क राशि वाले जातकों को अच्छी इनकम देकर जाएगा. यानी कर्क राशि वाले जातक इस समय अधिक परिश्रम करें. कन्या राशि के जातकों के लिए यह भाग्य वर्धक है. वृश्चिक राशि के पारिवारिक जीवन में बहुत सुधार के संकेत हैं.

यह भी पढ़ें: कामदा एकादशी व्रत: भगवान विष्णु के इस मंत्र का करें जाप, हर मनोकामना होगी पूरी !

25 दिनों तक वृषभ राशि में शुक्र: लगभग 25 दिनों तक शुक्र ग्रह वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे. मकर राशि, कुंभ राशि के लिए शुक्र परम योग कारक हैं. बिगड़े काम बनेंगे. धन आगमन के स्रोत बढ़ेंगे. पुराने रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. आस्था परिश्रम और संकल्प से सिद्धि का योग होगा. कुंभ राशि वाले जातकों के लिए मातृ पक्ष से संबंध सुधार होगा. नए मित्र बनेंगे. कुंभ राशि वाले जातकों के लिए वाहन, मकान और जमीन की खरीदी शुभ रहेगी. यात्रा के संयोग बन रहे हैं. संयम और धीरज से काम करें. मीन राशि वाले जातकों के लिए आत्मविश्वास और संकल्प बल से कार्य सिद्धि के योग पूरे होंगे. पुरुषार्थ और संघर्ष से कार्य बनेगा जीवन में रचनात्मकता रखें.

वृषभ राशि पर होगी शुक्र ग्रह की कृपा: वृषभ राशि के जातकों के लिए भी शुक्र का यह परिवर्तन उन्हीं की राशि में हो रहा है. अतः मान सम्मान में वृद्धि होगी व्यक्तित्व का विकास होगा. रचना धर्मिता बढ़ेगी. लेखन पठन पाठन संयोजन समन्वय आदि में आप की दक्षता बढ़ेगी. विश्वास और समर्पण से कार्य सिद्ध होंगे. तुला राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. आगामी 25 दिन निर्णायक हैं. हालांकि शुक्र, तुला राशि वालों के लिए योग कारक होता है. तुला राशि के भी स्वामी शुक्र माने जाते हैं. स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही ना करें. योग, और एक्सरसाइज से हेल्थ ठीक रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.