रायपुर: सोमवार को छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए हैं. यह ट्रांसफर आदेश डीजीपी ने जारी किया है. जिसमें 67 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर, 17 एसआई और सूबेदार की ट्रांसफर सूची जारी की गई है. इसके साथ ही 83 एएसआई सिपाही और हवलदार स्तर के लोगों को इधर से उधर किया गया है.
![CG Police Transfer List](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18684159_ti.jpg)
पुलिस स्थापना बोर्ड के फैसले के मुताबिक यह ट्रांसफर किया गया है. जिसमें 67 इंस्पेक्टर, 17 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया गया है. इस ट्रांसफर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए इस पत्र से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें 3 साल से अधिक समय तक एक ही जगह पर जमे हुए पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर की बात कही गई थी. हालांकि इस पत्र के बाद यह ट्रांसफर की पहली सूची है. इसके बाद जल्द ही पुलिस और प्रशासनिक विभागों में और भी ट्रांसफर और नई पोस्टिंग के आदेश जारी किए जा सकते हैं.
![CG Police Transfer List](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18684159_tii.jpg)
![CG Police Transfer List](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18684159_tiii.jpg)
67 टीआई हुए इधर से उधर: जारी किए गए ट्रांसफर लिस्ट में आरआई मधुसूदन सिंह नाग को जिला बालोद से जिला बस्तर भेजा गया. टीआई सचिन सिंह को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर से बीजापुर भेजा गया है. सुरेंद्र राठौर को बीजापुर से कांकेर ट्रांसफर किया गया है. कपिल देव पांडे को बीजापुर से नारायणपुर ट्रांसफर किया गया है. इसी तरह सुनील दास को बीजापुर से सुकमा ट्रांसफर किया गया है. ललित कुमार यादव को बीजापुर से जिला कोंडागांव भेजा गया है. जितेंद्र जायसवाल को बीजापुर से बलरामपुर रामानुजगंज ट्रांसफर किया गया है. विकास विलियम शुक्ला को बीजापुर से विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. अमित तिवारी को बालोद से रायगढ़ ट्रांसफर किया गया है.
नरेंद्र यादव को बस्तर से जिला शक्ति ट्रांसफर किया गया है. जेपी गुप्ता को बस्तर से बिलासपुर ट्रांसफर किया गया है. रंजीत प्रताप सिंह को जिला बेमेतरा से सुकमा भेजा गया है. नसीरुद्दीन खान को बेमेतरा से जिला सुकमा ट्रांसफर किया गया है. रजनीश कुमार सिंह को बलरामपुर रामानुजगंज ट्रांसफर करके सरगुजा भेजा गया है. रोशन सिंह को बलौदा बाजार भाटापारा से सुकमा ट्रांसफर किया गया है. ओम प्रकाश त्रिपाठी को बलौदा बाजार भाटापारा से नारायणपुर ट्रांसफर किया गया है. हितेश जंघेल को बलौदा बाजार भाटापारा से बिलासपुर ट्रांसफर किया गया है. इसी तरह नरेश पटेल को राजनांदगांव से दुर्ग भेजा गया है. सहित अन्य निरीक्षक भी शामिल है.