रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन साल के अंतिम दिनों में प्रशासनिक सर्जरी कर रहा है. राज्य शासन ने प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का प्रशासनिक आधार पर तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने आदेश जारी किए हैं. 6 अधिकारियों को नया प्रभार सौंपा गया है.
- जिला पंचायत कोरिया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर- रामानुजगंज का प्रभार दिया गया.
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव तनुजा सलाम को अपर कलेक्टर सरगुजा नियुक्त किया गया.
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर-चांपा तीर्थराज अग्रवाल को संयुक्त कलेक्टर मुंगेली बनाया गया.
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर गजेंद्र सिंह ठाकुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर-चांपा नियुक्त किया गया है.
- अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर सौमिल रंजन चौबे को उपसचिव वित्त विभाग और अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर बनाया गया है.
- डिप्टी कलेक्टर बस्तर आशीष कर्मा को डिप्टी कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा में नवीन पदस्थापना दी गई है.
पढ़ें: रायपुर: पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य
पुलिस विभाग में हुआ तबादला
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में साल के जाते जाते एक बार फिर बड़ी सर्जरी हुई है. राज्य सरकार ने सीनियर IPS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है. बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाये गये हैं. सरगुजा के आईजी रतनलाल डांगी अब बिलासपुर के नये आईजी होंगे. राज्य सरकार ने 6 नये सीनियर आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है.
टीआर पैकरा को अपर परिवहन आयुक्त से पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है. आरपी राय को डीआईजी सरगुजा से प्रभारी आईजी सरगुजा बनाया गया है. संजीव शुक्ला कांकेर के डीआईजी से उप संचालक चंद्रखुरी अकादमी बनाये गये हैं. डिप्टेशन पर आये विनित खन्ना पीएचक्यू से डीआईजी कांकेर बनाये गये हैं.