रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. लॉकडाउन के बाद हुए अनलॉक के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 13 IPS समेत 15 अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. अजय यादव को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए रायपुर का नए SSP बनाया गया है.
आरिफ शेख को उप महानिरीक्षक EOW, ACB की जिम्मेदारी
वहीं रायपुर के SSP आरिफ शेख को उप महानिरीक्षक EOW, ACB की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा प्रशांत कुमार ठाकुर को दुर्ग SP का चार्ज दिया गया है.
पढ़ें:शहीद के परिवार को अब 20 लाख रुपये देगी छत्तीसगढ़ सरकार
7 जिलों के SP का तबादला
- टीआर कोशामा को सरगुजा का SP बनाया गया है.
- इंदिरा कल्याण एलेसेला को बलौदाबाजार का नया SP बनाया गया है.
- रामकृष्ण साहू बलरामपुर एसपी, कोंडागांव SP बालाजी सोमवाल को जशपुर का SP बनाया गया है.
- सिद्धार्थ तिवारी कोंडागांव के नए SP नियुक्त किए गए हैं.
रायपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच अनलॉक 1.0 में खुले मॉल्स और शॉपिंग सेंटर्स
15 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर
13 IPS समेत 15 पुलिस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट में 7 जिलों के SP बदले गए हैं. अजय यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें:PPE किट पहनकर, लोगों की कोरोना जांच करवाने सड़क पर उतरे विधायक विकास उपाध्याय