ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: इस रूट की कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित - ट्रेनों का परिचालन

लाइन दोहरीकरण और रखरखाव के कारण कुछ मंडलों में ट्रेनों का परिचालन कुछ दिनों के लिए प्रभावित रहेगा.

Trains will be affected due to line doubling and maintenance
रखरखाव और लाइन दोहरीकरण के चलते ट्रेनें होंगी प्रभावित
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 7:20 AM IST

रायपुर: संरक्षा से संबंधित काम के कारण कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राउरकेला-बिलासपुर-झारसुगड़ा-बिलासपुर-राउरकेला सेक्शन में 31 दिसंबर 2019 तक अलग-अलग दिनों में संरक्षा से संबंधित काम किया जा रहा है. इसके कारण कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

ये गाड़ियां होंगी प्रभावित:

  • 31 दिसंबर 2019 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को गाड़ी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • 31 दिसंबर 2019 तक हर शनिवार को गाड़ी संख्या 58111/58112 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर झारसुगड़ा-इतवारी-झारसुगड़ा के बीच रद्द रहेगी.
  • 31 दिसंबर 2019 तक हर गुरुवार और रविवार को गाड़ी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर झारसुगड़ा-बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच रद्द रहेगी.

उत्तर मध्य रेलवे में दोहरीकरण का काम
उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद रेल मंडल के गोविंदपुरी और भीमसेन रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण के कारण कुछ गाडियों का परिचलान प्रभावित होगा. दोनों रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम 3 दिसंबर, 2019 से 11 जनवरी, 2020 तक किया जाएगा. इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचलान प्रभावित रहेगा.

रद्द रहने वाली गाड़ियां:

  • 24 दिसंबर, 2019 और 12 जनवरी, 2020 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 25 दिसंबर, 2019 और 13 जनवरी, 2020 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 5 और 26 दिसंबर, 2019 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 6 और 27 दिसंबर, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रखरखाव का काम
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों में जरुरी रखरखाव का काम होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा. इन रेल खंडों के बीच में डाउन, मिडिल और अप रेल लाइनों पर 5 से 31 दिसंबर, 2019 तक जरुरी रखरखाव का काम किया जाएगा.
इसके कारण कुछ गाड़ियों को तय समय से कुछ देरी से रवाना किया जाएगा.

रद्द होने वाली गाडियांः

  • 13 और 27 दिसंबर, 2019 (शुक्रवार) को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68723 डांगरगढ़-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.
  • 13 और 27 दिसंबर, 2019 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • 13 और 27 दिसंबर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ मेमू रद्द रहेगी.
  • 14 और 28 दिसंबर, 2019 (शनिवार) को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • 13 और 27 दिसंबर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रद्द रहेगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां :

  • 13 और 27 दिसंबर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी.
  • 14 और 28 दिसंबर, 2019 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी.

बीच में नियंत्रित होने वाली गाडियांः

  • 13 और 27 दिसंबर, 2019 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01.45 घंटे नियंत्रित की जायेगी.
  • 13 और 27 दिसंबर, 2019 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.25 घंटे नियंत्रित की जायेगी.

संबलपुर में फुट ओवर ब्रिज का काम
ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल में फुट ओवर ब्रिज का काम किया जाएगा. इसके चलते कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

प्रभावित होने वाली गाड़ियां:

  • 04 दिसंबर, 2019 को 58527/58528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.

रायपुर: संरक्षा से संबंधित काम के कारण कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राउरकेला-बिलासपुर-झारसुगड़ा-बिलासपुर-राउरकेला सेक्शन में 31 दिसंबर 2019 तक अलग-अलग दिनों में संरक्षा से संबंधित काम किया जा रहा है. इसके कारण कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

ये गाड़ियां होंगी प्रभावित:

  • 31 दिसंबर 2019 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को गाड़ी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • 31 दिसंबर 2019 तक हर शनिवार को गाड़ी संख्या 58111/58112 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर झारसुगड़ा-इतवारी-झारसुगड़ा के बीच रद्द रहेगी.
  • 31 दिसंबर 2019 तक हर गुरुवार और रविवार को गाड़ी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर झारसुगड़ा-बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच रद्द रहेगी.

उत्तर मध्य रेलवे में दोहरीकरण का काम
उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद रेल मंडल के गोविंदपुरी और भीमसेन रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण के कारण कुछ गाडियों का परिचलान प्रभावित होगा. दोनों रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम 3 दिसंबर, 2019 से 11 जनवरी, 2020 तक किया जाएगा. इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचलान प्रभावित रहेगा.

रद्द रहने वाली गाड़ियां:

  • 24 दिसंबर, 2019 और 12 जनवरी, 2020 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 25 दिसंबर, 2019 और 13 जनवरी, 2020 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 5 और 26 दिसंबर, 2019 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 6 और 27 दिसंबर, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रखरखाव का काम
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों में जरुरी रखरखाव का काम होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा. इन रेल खंडों के बीच में डाउन, मिडिल और अप रेल लाइनों पर 5 से 31 दिसंबर, 2019 तक जरुरी रखरखाव का काम किया जाएगा.
इसके कारण कुछ गाड़ियों को तय समय से कुछ देरी से रवाना किया जाएगा.

रद्द होने वाली गाडियांः

  • 13 और 27 दिसंबर, 2019 (शुक्रवार) को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68723 डांगरगढ़-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.
  • 13 और 27 दिसंबर, 2019 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • 13 और 27 दिसंबर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ मेमू रद्द रहेगी.
  • 14 और 28 दिसंबर, 2019 (शनिवार) को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • 13 और 27 दिसंबर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रद्द रहेगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां :

  • 13 और 27 दिसंबर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी.
  • 14 और 28 दिसंबर, 2019 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी.

बीच में नियंत्रित होने वाली गाडियांः

  • 13 और 27 दिसंबर, 2019 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01.45 घंटे नियंत्रित की जायेगी.
  • 13 और 27 दिसंबर, 2019 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.25 घंटे नियंत्रित की जायेगी.

संबलपुर में फुट ओवर ब्रिज का काम
ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल में फुट ओवर ब्रिज का काम किया जाएगा. इसके चलते कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

प्रभावित होने वाली गाड़ियां:

  • 04 दिसंबर, 2019 को 58527/58528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
Intro:रायपुर संरक्षा से संबंधित आवश्यक कार्य हेतु कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी दक्षिण पूर्व रेलवे एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राउरकेला-बिलासपुर-झारसुगडा-बिलासपुर- राउरकेला सेक्शनों में 31 दिसम्बर 2019 तक विभिन्न दिवसों में संरक्षा से संबंधित आवश्यक कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरूप उपरोक्त अवधि तक विभिन्न दिवसों में कुछ सवारी गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है:-

प्रभावित होने वाली गाड़ियां:-

31 दिसम्बर 2019 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गाडी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।

31 दिसम्बर 2019 तक प्रत्येक शनिवार को गाडी संख्या 58111/58112 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर झारसुगडा-इतवारी-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी।

31 दिसम्बर 2019 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को गाडी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी।

Body:उतर मध्य रेलवे के इलाहाबाद रेल मंडल के गोविन्दपूरी एवं भीमसेन रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य के फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचलान प्रभावित उतर मध्य रेलवे के इलाहाबाद रेल मंडल के गोविन्दपूरी एवं भीमसेन रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य दिनांक 03 दिसम्बर, 2019 से 11 जनवरी, 2020 तक किया जायेगा। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडियों का परिचलान प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है-

रदद रहने वाली गाडियां-

दिनांक 24 दिसम्बर, 2019 एवं 12 जनवरी, 2020 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रदद रहेगी।

दिनांक 25 दिसम्बर, 2019 एवं 13 जनवरी, 2020 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रदद रहेगी।

दिनांक 05 एवं 26 दिसम्बर, 2019 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रदद रहेगी।

दिनांक 06 एवं 27 दिसम्बर, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रदद रहेगी।

Conclusion:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 05 से 31 दिसम्बर, 2019 (दिसम्बर माह में) तक आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा।

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

रदद होने वाली गाडियांः-

दिनांक 13 एवं 27 दिसम्बर, 2019 (शुक्रवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68723          डांगरगढ-गोंदिया         मेमू रदद रहेगी।

दिनांक 13 एवं 27 दिसम्बर, 2019 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727          बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद          रहेगी।

दिनांक 13 एवं 27 दिसम्बर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ          मेमू रदद रहेगी।

दिनांक 14 एवं 28 दिसम्बर, 2019 (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ-         रायपुर मेमू रदद रहेगी।

दिनांक 13 एवं 27 दिसम्बर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग          मेमू रदद रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां :-

दिनांक 13 एवं 27 दिसम्बर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।

दिनांक 14 एवं 28 दिसम्बर, 2019 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।

बीच में नियत्रित होने वाली गाडियांः-

दिनांक 13 एवं 27 दिसम्बर, 2019 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01.45 घंटे नियत्रित की जायेगी।

दिनांक 13 एवं 27 दिसम्बर, 2019 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.25 घंटे नियत्रित की जायेगी।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर रेल मंडल में फुट ओवर ब्रिज का कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
जिसका विवरण इस प्रकार है -

दिनांक 04 दिसम्बर, 2019 को 58527/58528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पैसेंजर रदद रहेगी।


नोट डेढ़ घंटे से रिपोर्टर एप काम नहीं कर रहा था इसलिये खबर अभी भेज रहा हूँ


रितेश कुमार तम्बोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.