ETV Bharat / state

फेनी तूफान के कारण रायपुर से होकर जाने वाली ये ट्रेनें हुईं रद्द, देखें शेड्यूल - trains

फेनी तूफान के कारण सुरक्षा के मद्देनजर देश की लगभग 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.

फेनी तूफान के कारण रायपुर से होकर जाने वाली ये ट्रेनें हुईं रद्द, देखें शेड्यूल
author img

By

Published : May 2, 2019, 7:30 PM IST

रायपुरः फेनी तूफान के कारण सुरक्षा के मद्देनजर देश की लगभग 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.

फेनी तूफान के कारण रायपुर से होकर जाने वाली ये ट्रेनें हुईं रद्द, देखें शेड्यूल

इसकी सूचना रेलवे ने यात्रियों को एनटीईएस प्रणाली के माध्यम से दी है. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हेल्प बूथ भी बनाया गया है.

रद्द की गई ट्रेनें

  • 3 मई को पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 2 एवं 3 मई को पुरी से हरिद्वार के लिए छूटने वाली 18477 पुरी-हरिद्रार उत्कल एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 3 मई को पुरी से सिरडी साई के लिए छूटने वाली 18407 पुरी-सीडी साई एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 3 मई को पुरी से दुर्ग के लिए छूटने वाली 18425 पुरी- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 2 मई को पुरी से अजमेर के लिए छूटने वाली 18421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 7 मई को अजमेर से पुरी के लिए छूटने वाली 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 4 मई को पुरी से गांधीधाम के लिए छूटने वाली 22974 पुरी-गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 3 मई को दुर्ग से पुरी के लिए छूटने वाली 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 2 मई को बालसाड से पूरी के लिए छूटने वाली 22909 बालसाड- पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  • 2 मई को 18507 विशाखापटनम–अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से विजयवाडा –टिटलागढ़–सम्बलपुर होते हुए चल रही है.
  • 3 मई को 07149 सिकंदराबाद–कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से काजीपेट-बल्लारशाह–नागपुर–झारसुगुड़ा होकर चलेगी

रायपुरः फेनी तूफान के कारण सुरक्षा के मद्देनजर देश की लगभग 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.

फेनी तूफान के कारण रायपुर से होकर जाने वाली ये ट्रेनें हुईं रद्द, देखें शेड्यूल

इसकी सूचना रेलवे ने यात्रियों को एनटीईएस प्रणाली के माध्यम से दी है. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हेल्प बूथ भी बनाया गया है.

रद्द की गई ट्रेनें

  • 3 मई को पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 2 एवं 3 मई को पुरी से हरिद्वार के लिए छूटने वाली 18477 पुरी-हरिद्रार उत्कल एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 3 मई को पुरी से सिरडी साई के लिए छूटने वाली 18407 पुरी-सीडी साई एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 3 मई को पुरी से दुर्ग के लिए छूटने वाली 18425 पुरी- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 2 मई को पुरी से अजमेर के लिए छूटने वाली 18421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 7 मई को अजमेर से पुरी के लिए छूटने वाली 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 4 मई को पुरी से गांधीधाम के लिए छूटने वाली 22974 पुरी-गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 3 मई को दुर्ग से पुरी के लिए छूटने वाली 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 2 मई को बालसाड से पूरी के लिए छूटने वाली 22909 बालसाड- पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  • 2 मई को 18507 विशाखापटनम–अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से विजयवाडा –टिटलागढ़–सम्बलपुर होते हुए चल रही है.
  • 3 मई को 07149 सिकंदराबाद–कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से काजीपेट-बल्लारशाह–नागपुर–झारसुगुड़ा होकर चलेगी
Intro:0205_CG_RPR_RITESH_FENI TUFAN KA ASAR TRENO PAR_SHBT रायपुर फेनी तूफान उड़ीसा के तटीय इलाके पर आया हुआ है जिसके कारण सुरक्षा की दृष्टि से कई ट्रेनों को भी रद्द किया गया है पूरे देश की बात की जाए तो लगभग 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जिसमें रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनें भी शामिल है और रायपुर से होकर गुजरने वाली एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है रद्द की गई ट्रेनें 2 3 4 और 6 मई की है ट्रेनों को रद और मार्ग परिवर्तित किए जाने की सूचना रेलवे ने यात्रियों को एनटीईएस प्रणाली के माध्यम से जानकारी दिए जाने के साथ ही हेल्प बूथ भी बनाया गया है जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है जिसमें पूरी अजमेर एक्सप्रेस पूरी अमदाबाद एक्सप्रेस पुरी साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस पुरी दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है और रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है जोकि विशाखापट्टनम से अमृतसर का है इसको परिवर्तित मार्ग से विजयनगर टिटलागढ़ होते हुए बिलासपुर के मार्ग आएगी बाइट तन्मय मुखोपाध्याय सीनियर डीसीएम रेलवे रायपुर रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर


Body:0205_CG_RPR_RITESH_FENI TUFAN KA ASAR TRENO PAR_SHBT


Conclusion:0205_CG_RPR_RITESH_FENI TUFAN KA ASAR TRENO PAR_SHBT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.