रायपुरः फेनी तूफान के कारण सुरक्षा के मद्देनजर देश की लगभग 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.
इसकी सूचना रेलवे ने यात्रियों को एनटीईएस प्रणाली के माध्यम से दी है. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हेल्प बूथ भी बनाया गया है.
रद्द की गई ट्रेनें
- 3 मई को पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 2 एवं 3 मई को पुरी से हरिद्वार के लिए छूटने वाली 18477 पुरी-हरिद्रार उत्कल एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 3 मई को पुरी से सिरडी साई के लिए छूटने वाली 18407 पुरी-सीडी साई एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 3 मई को पुरी से दुर्ग के लिए छूटने वाली 18425 पुरी- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 2 मई को पुरी से अजमेर के लिए छूटने वाली 18421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 7 मई को अजमेर से पुरी के लिए छूटने वाली 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 4 मई को पुरी से गांधीधाम के लिए छूटने वाली 22974 पुरी-गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 3 मई को दुर्ग से पुरी के लिए छूटने वाली 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 2 मई को बालसाड से पूरी के लिए छूटने वाली 22909 बालसाड- पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
- 2 मई को 18507 विशाखापटनम–अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से विजयवाडा –टिटलागढ़–सम्बलपुर होते हुए चल रही है.
- 3 मई को 07149 सिकंदराबाद–कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से काजीपेट-बल्लारशाह–नागपुर–झारसुगुड़ा होकर चलेगी