ETV Bharat / state

Raipur News: छत्तीसगढ़ के निर्वाचन अधिकारियों को दी गई एफएलसी ट्रेनिंग - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

रायपुर में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ ही एफएलसी सुपरवाइजर्स को ईवीएम और वीवीपीएटी के एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) की ट्रेनिंग दी गई. अधिकारियों को तकनीकी पहलुओं की भी जानकारी दी गई, ताकि चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने में मदद मिल सके.

Training of FLC of EVM
निर्वाचन अधिकारियों को दी गई एफएलसी ट्रेनिंग
author img

By

Published : May 29, 2023, 11:10 PM IST

रायपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से सोमवार को रायपुर के नवीन विश्राम भवन में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और एफएलसी सुपरवाइजर्स को ईवीएम/वीवीपीएटी की एफएलसी का प्रशिक्षण दिया गया. कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपीएटी से संबंधित प्रशासनिक और तकनीकी प्रकियाओं के बारे में विस्तार से बताया गया. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली और ईसीआईएल हैदराबाद के अधिकारियों ने ईवीएम की एफएलसी के साथ ही ईवीएम की हैंडलिंग और जरूरी प्रक्रियाओं की जानकारी दी और व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया.

जरूरी उपकरण और कनेक्टर्स की दी जानकारी: उत्तराखंड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास और भारत निर्वाचन आयोग के अनुभाग अधिकारी विभोर अग्रवाल ने ईवीएम और वीवीपैट की तकनीकी प्रक्रियाओं के बारे में बताया. ईसीआईएल (Electronics Corporation of India Limited) के उप वरिष्ठ निदेशक पीसी मंडल ने एफएलसी के लिए उपयोग में आने वाले जरूरी उपकरणों और कनेक्टर्स की जानकारी दी.

10 जून से शुरू होगी प्रथम स्तरीय जांच: छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि "राज्य में उपलब्ध कुल एक लाख 27 हजार 444 ईवीएम और वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच का काम हर जिला मुख्यालय में आगामी 10 जून से 27 जून तक किया जाएगा. कार्यशाला में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं एफएलसी पर्यवेक्षकों को एफएलसी की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई है, ताकि वे अपना कार्य जिला स्तर पर बेहतर तरीके से कर सकें."

ओम माथुर का चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कहा- कांग्रेस अपनी कुंडली दिखाए
Raipur News: धर्मांतरण के लिए सरकार और राज्यपाल दोनों हैं दोषी: स्वामी निश्चलानंद सरस्वती
Sengol controversy: लोकतंत्र से तानाशाह या लोकतंत्र से राजतंत्र, किसका हो रहा हस्तांतरण: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छ्त्तीसगढ़ के 33 जिलों में होगी ट्रेनिंग: छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से राज्य के सभी जिलों में ईवीएम/वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है. इसके लिए इंजीनियरों के 26 दलों का गठन किया गया है. ये दल निर्धारित तिथियों में संबंधित जिलों का भ्रमण कर जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एफएलसी सुपरवाइजर्स के सहयोग से एफएलसी की प्रक्रिया 10 से 27 जून तक पूरी करेंगे.

जानिए किस जिले में कब होगी ट्रेनिंग: बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, बलरामपुर-रामनुजगंज, बस्तर, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जशपुर, कबीरधाम, कोंडागांव, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर, सरगुजा, कांकेर, जांजगीर-चांपा और महासमुंद जिले में 10 जून से 27 जून के बीच ईवीएम/वीवीपीएटी की एफएलसी की जाएगी. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 10 जून से 15 जून, मुंगेली में 16 जून से 23 जून, सक्ती में 10 जून से 17 जून, सांरगढ़-बिलाईगढ़ में 18 जून से 24 जून, कोरिया में 10 जून से 14 जून, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 15 जून से 23 जून, नारायणपुर में 10 जून से 13 जून, सुकमा में 14 जून से 17 जून, दंतेवाड़ा में 18 जून से 22 जून, बीजापुर में 23 जून से 26 जून, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 10 जून से 17 जून तथा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 18 जून से 23 जून तक एफएलसी की प्रकिया पूरी की जाएगी.

रायपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से सोमवार को रायपुर के नवीन विश्राम भवन में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और एफएलसी सुपरवाइजर्स को ईवीएम/वीवीपीएटी की एफएलसी का प्रशिक्षण दिया गया. कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपीएटी से संबंधित प्रशासनिक और तकनीकी प्रकियाओं के बारे में विस्तार से बताया गया. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली और ईसीआईएल हैदराबाद के अधिकारियों ने ईवीएम की एफएलसी के साथ ही ईवीएम की हैंडलिंग और जरूरी प्रक्रियाओं की जानकारी दी और व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया.

जरूरी उपकरण और कनेक्टर्स की दी जानकारी: उत्तराखंड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास और भारत निर्वाचन आयोग के अनुभाग अधिकारी विभोर अग्रवाल ने ईवीएम और वीवीपैट की तकनीकी प्रक्रियाओं के बारे में बताया. ईसीआईएल (Electronics Corporation of India Limited) के उप वरिष्ठ निदेशक पीसी मंडल ने एफएलसी के लिए उपयोग में आने वाले जरूरी उपकरणों और कनेक्टर्स की जानकारी दी.

10 जून से शुरू होगी प्रथम स्तरीय जांच: छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि "राज्य में उपलब्ध कुल एक लाख 27 हजार 444 ईवीएम और वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच का काम हर जिला मुख्यालय में आगामी 10 जून से 27 जून तक किया जाएगा. कार्यशाला में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं एफएलसी पर्यवेक्षकों को एफएलसी की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई है, ताकि वे अपना कार्य जिला स्तर पर बेहतर तरीके से कर सकें."

ओम माथुर का चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कहा- कांग्रेस अपनी कुंडली दिखाए
Raipur News: धर्मांतरण के लिए सरकार और राज्यपाल दोनों हैं दोषी: स्वामी निश्चलानंद सरस्वती
Sengol controversy: लोकतंत्र से तानाशाह या लोकतंत्र से राजतंत्र, किसका हो रहा हस्तांतरण: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छ्त्तीसगढ़ के 33 जिलों में होगी ट्रेनिंग: छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से राज्य के सभी जिलों में ईवीएम/वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है. इसके लिए इंजीनियरों के 26 दलों का गठन किया गया है. ये दल निर्धारित तिथियों में संबंधित जिलों का भ्रमण कर जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एफएलसी सुपरवाइजर्स के सहयोग से एफएलसी की प्रक्रिया 10 से 27 जून तक पूरी करेंगे.

जानिए किस जिले में कब होगी ट्रेनिंग: बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, बलरामपुर-रामनुजगंज, बस्तर, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जशपुर, कबीरधाम, कोंडागांव, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर, सरगुजा, कांकेर, जांजगीर-चांपा और महासमुंद जिले में 10 जून से 27 जून के बीच ईवीएम/वीवीपीएटी की एफएलसी की जाएगी. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 10 जून से 15 जून, मुंगेली में 16 जून से 23 जून, सक्ती में 10 जून से 17 जून, सांरगढ़-बिलाईगढ़ में 18 जून से 24 जून, कोरिया में 10 जून से 14 जून, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 15 जून से 23 जून, नारायणपुर में 10 जून से 13 जून, सुकमा में 14 जून से 17 जून, दंतेवाड़ा में 18 जून से 22 जून, बीजापुर में 23 जून से 26 जून, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 10 जून से 17 जून तथा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 18 जून से 23 जून तक एफएलसी की प्रकिया पूरी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.