ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों को पढ़ाया जाएगा ट्रैफिक का पाठ, SCERT को भेजा गया प्रस्ताव - छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जो काफी चिंता का विषय है. सड़क हादसों में कमी लाने के लिए अब छत्तीसगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने नई पहल शुरू की है. छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब बच्चों को ट्रैफिक का पाठ पढ़ाया जाएगा. जिससे आने वाले समय में बच्चे ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक हो सके.

Traffic studies in syllabus of school children in Chhattisgarh
स्कूली बच्चों को पढ़ाया जाएगा ट्रैफिक का पाठ
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 8:43 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब बच्चों को ट्रैफिक का पाठ पढ़ाया जाएगा. राज्य पुलिस ने ट्रैफिक को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रस्ताव बनाया है. जिसे राज्य पुलिस ने एससीईआरटी को भेजा है. राज्य पुलिस ने 21 प्रमुख बिंदुओं पर प्रस्ताव तैयार किया है. जिसे स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए एससीईआरटी को कहा है. इसमें किस तरह से सड़क क्रॉस करते समय और वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. जिससे वाहन चालक के साथ ही वह भी सुरक्षित रहें. इसकी भी जानकारी छात्रों को दी जाएगी. सूत्रों की माने तो ऐसा करने की मुख्य वजह छत्तीसगढ़ में बढ़ती सड़क दुर्घटना और इससे होने वाली मौतें हैं.


सुझाव की मुख्य बातों पर नजर: इस सुझाव में जो बातें बताई गई है. उनमें ट्रैफिक सिग्नल, उसमें दिए जाने वाले कलर, सड़क किनारे लगे संकेतक, सड़क क्रॉस करते समय बरती जाने वाली सावधानी, यू-टर्न, जेबरा क्रॉसिंग, वाहन चलाते समय उसकी न्यूनतम और अधिकतम स्पीड, दो पहिया में दो से अधिक सवारी नहीं बैठाने, दोपहिया में हेलमेट लगाने, चार पहिया में सीट बेल्ट लगाने, वनवे में रॉन्ग साइड वाहन नहीं चलाने, सिग्नल का पालन करने, शहर के अंदरूनी इलाकों आउटर और ग्रामीण इलाकों में टी-पॉइंट, सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों को ओवरटेकिंग नहीं करने, सड़क के किनारे खड़े वाहनों को क्रॉस करते समय हॉर्न का उपयोग, रात के समय वाहन चलाते समय पर अपर डिपर लाइट, सड़क दुर्घटना से बचने के लिए वाहनों की नियमित जांच कराने की बातें कही गई है. इसके अलावा हादसा होने पर पुलिस और एंबुलेंस और आपातकालीन सहायता नंबर का कैसे इस्तेमाल करें इसकी जानकारी दी गई है. इसके अलावा अभिभावक के बिना अनुमति वाहन नहीं चलाने संबंधी जानकारियों को भी इसमें शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Road Accidents 2021: साल 2021 में सड़क हादसों में 5 हजार से ज्यादा की गई जान


बच्चों को ट्रैफिक का पाठ पढ़ाने की क्यों पड़ी जरूरत: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य में प्रतिवर्ष औसतन 12000 से ज्यादा सड़क हादसों में 11000 लोग घायल होते हैं. जबकि 5000 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है. इसमें करीब 70 फ़ीसदी नाबालिक और महिलाएं होती हैं. यह अधिकांश दुर्घटनाएं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती है. इसे देखते हुए स्कूलों में पाठ्यक्रम को शामिल करने से बच्चों में जागरुकता आएगी और जब वह बड़े होंगे तो इसका पालन करेंगे.


क्या कहते हैं अफसर: इस मामले को लेकर ट्रैफिक एआईजी संजय शर्मा ने बताया कि "ट्रैफिक नियमों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने एससीआरटी को प्रस्ताव सौंपा गया है. इस प्रस्ताव में ट्रैफिक से संबंधित कई बिंदु शामिल है. साथ ही इसे नए शैक्षणिक सत्र में शामिल करने को कहा गया है.

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का ग्राफ
साल हादसों की संख्यामौतों की संख्या घायलों की संख्या
2001 7480 1303 6674
2002 84851673 7718
20039913 1881 8732
2004 10600 2068 9897
200511,164 2258 10378
2006 11934 237411208
2007 12296 2607 11735
200812945 2966 12873
2009 12888 2865 13274
201013664 2956 13599
2011 14108 2983 13929
2012 13511 3167 13517
2013 13657 347712503
201413821 4022 13157
201514446 4082 13426
2016 13580 3908 12955
2017 13563 413612550
2018 13864 4592 12715
2019 13899 500313090
2020 11656 4606 10505
202112139 5234 10496
जून6132 61702600

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब बच्चों को ट्रैफिक का पाठ पढ़ाया जाएगा. राज्य पुलिस ने ट्रैफिक को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रस्ताव बनाया है. जिसे राज्य पुलिस ने एससीईआरटी को भेजा है. राज्य पुलिस ने 21 प्रमुख बिंदुओं पर प्रस्ताव तैयार किया है. जिसे स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए एससीईआरटी को कहा है. इसमें किस तरह से सड़क क्रॉस करते समय और वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. जिससे वाहन चालक के साथ ही वह भी सुरक्षित रहें. इसकी भी जानकारी छात्रों को दी जाएगी. सूत्रों की माने तो ऐसा करने की मुख्य वजह छत्तीसगढ़ में बढ़ती सड़क दुर्घटना और इससे होने वाली मौतें हैं.


सुझाव की मुख्य बातों पर नजर: इस सुझाव में जो बातें बताई गई है. उनमें ट्रैफिक सिग्नल, उसमें दिए जाने वाले कलर, सड़क किनारे लगे संकेतक, सड़क क्रॉस करते समय बरती जाने वाली सावधानी, यू-टर्न, जेबरा क्रॉसिंग, वाहन चलाते समय उसकी न्यूनतम और अधिकतम स्पीड, दो पहिया में दो से अधिक सवारी नहीं बैठाने, दोपहिया में हेलमेट लगाने, चार पहिया में सीट बेल्ट लगाने, वनवे में रॉन्ग साइड वाहन नहीं चलाने, सिग्नल का पालन करने, शहर के अंदरूनी इलाकों आउटर और ग्रामीण इलाकों में टी-पॉइंट, सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों को ओवरटेकिंग नहीं करने, सड़क के किनारे खड़े वाहनों को क्रॉस करते समय हॉर्न का उपयोग, रात के समय वाहन चलाते समय पर अपर डिपर लाइट, सड़क दुर्घटना से बचने के लिए वाहनों की नियमित जांच कराने की बातें कही गई है. इसके अलावा हादसा होने पर पुलिस और एंबुलेंस और आपातकालीन सहायता नंबर का कैसे इस्तेमाल करें इसकी जानकारी दी गई है. इसके अलावा अभिभावक के बिना अनुमति वाहन नहीं चलाने संबंधी जानकारियों को भी इसमें शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Road Accidents 2021: साल 2021 में सड़क हादसों में 5 हजार से ज्यादा की गई जान


बच्चों को ट्रैफिक का पाठ पढ़ाने की क्यों पड़ी जरूरत: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य में प्रतिवर्ष औसतन 12000 से ज्यादा सड़क हादसों में 11000 लोग घायल होते हैं. जबकि 5000 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है. इसमें करीब 70 फ़ीसदी नाबालिक और महिलाएं होती हैं. यह अधिकांश दुर्घटनाएं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती है. इसे देखते हुए स्कूलों में पाठ्यक्रम को शामिल करने से बच्चों में जागरुकता आएगी और जब वह बड़े होंगे तो इसका पालन करेंगे.


क्या कहते हैं अफसर: इस मामले को लेकर ट्रैफिक एआईजी संजय शर्मा ने बताया कि "ट्रैफिक नियमों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने एससीआरटी को प्रस्ताव सौंपा गया है. इस प्रस्ताव में ट्रैफिक से संबंधित कई बिंदु शामिल है. साथ ही इसे नए शैक्षणिक सत्र में शामिल करने को कहा गया है.

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का ग्राफ
साल हादसों की संख्यामौतों की संख्या घायलों की संख्या
2001 7480 1303 6674
2002 84851673 7718
20039913 1881 8732
2004 10600 2068 9897
200511,164 2258 10378
2006 11934 237411208
2007 12296 2607 11735
200812945 2966 12873
2009 12888 2865 13274
201013664 2956 13599
2011 14108 2983 13929
2012 13511 3167 13517
2013 13657 347712503
201413821 4022 13157
201514446 4082 13426
2016 13580 3908 12955
2017 13563 413612550
2018 13864 4592 12715
2019 13899 500313090
2020 11656 4606 10505
202112139 5234 10496
जून6132 61702600
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.