ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस समारोह देखने जाने से पहले देख लें पार्किंग और रूट चार्ट - रायपुर

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान यातायात प्रभावित न हो इसलिए ट्रैफिक विभाग ने पार्किंग और रूट चार्ट तैयार किया है. जहां लोग अपने वाहन पार्क कर सकेंगे.

Root chart for Republic Day celebrations in raipur
पार्किंग और रूट चार्ट
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 4:42 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान परेड, स्कूली छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न विभागों की झांकी भी निकाली जाएगी. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सड़कों पर काफी भीड़ होती है. जिसे देखते हुए यातायात विभाग ने वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बनाई है.

ट्रैफिक विभाग ने पार्किंग और रूट चार्ट जारी किया है

पार्किंग व्यवस्था पर एक नजर-

  • जिनके पास लाल पास होगा वे वाहन से PWD चौक, छत्तीसगढ़ कॉलेज, कुंदन पैलेस, PWD कॉलोनी होकर वॉलीबॉल ग्राउंड के पास वाहन पार्किंग करेंगे.
    Root chart for Republic Day celebrations in raipur
    पार्किंग और रूट चार्ट
  • जिन आमंत्रित अतिथियों के पास हरा पास होगा उनके वाहन के लिए पार्किंग व्यवस्था सेंट पॉल स्कूल के ग्राउंड में बनाई गई है.
  • छत्तीसगढ़ कॉलेज की ओर से आने वाले वाहन का प्रवेश कुंदन पैलेस टर्निंग के तरफ से होगा.
  • महिला थाने की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश सेंट पॉल स्कूल के मुख्य द्वार से होगा.
  • छात्र-छात्राओं और अन्य संस्थाओं के प्रतिभागियों को लेकर आने वाली बसें को बूढ़ा तालाब परिक्रमा पथ पर पार्क कराया जाएगा.
  • सिद्धार्थ चौक से आने वाले वाहन, जिनके पास किसी प्रकार का कोई पास नहीं होगा वह अपने वाहन को पुलिस लाइन पिछला गेट के पास से बूढ़ा तालाब परिक्रमा पथ पर एक लाइन से किनारे पार्क कर सकेंगे.
  • PWD चौक की ओर से आने वाले बिना पास धारी सेंट पॉल स्कूल पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कर सकेंगे.

कार्यक्रम के चारों ओर रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का पार्किंग प्रतिबंधित रहेगा. मीडिया के ओबी वैन पुलिस लाइन धमतरी मार्ग होकर प्रवेश करेंगे और हेलीपैड के बगल में पार्किंग होगी. परेड ग्राउंड में आने वाले सभी वाहन चालक VIP मार्ग को छोड़कर अन्य किसी भी रास्ते से होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर समारोह स्थल पर पहुंच सकते हैं.

राजिम-धमतरी मार्ग से आने वाले मिनी बस और बसों का सुबह 7:00 से परेड की भीड़ हटने तक सिद्धार्थ चौक से आवागमन प्रतिबंधित किया गया है. वे पचपेड़ी नाका से तेलीबांधा की ओर आवागमन कर सकेंगे.

ये चीजें रहेंगी प्रतिबंधित

परेड ग्राउंड के अंदर शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, माचिस, लाइटर ज्वलनशील पदार्थ, छाता, चाकू, कटार, तलवार, कैंची, धारदार वस्तु लाना प्रतिबंधित है.

रायपुर : राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान परेड, स्कूली छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न विभागों की झांकी भी निकाली जाएगी. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सड़कों पर काफी भीड़ होती है. जिसे देखते हुए यातायात विभाग ने वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बनाई है.

ट्रैफिक विभाग ने पार्किंग और रूट चार्ट जारी किया है

पार्किंग व्यवस्था पर एक नजर-

  • जिनके पास लाल पास होगा वे वाहन से PWD चौक, छत्तीसगढ़ कॉलेज, कुंदन पैलेस, PWD कॉलोनी होकर वॉलीबॉल ग्राउंड के पास वाहन पार्किंग करेंगे.
    Root chart for Republic Day celebrations in raipur
    पार्किंग और रूट चार्ट
  • जिन आमंत्रित अतिथियों के पास हरा पास होगा उनके वाहन के लिए पार्किंग व्यवस्था सेंट पॉल स्कूल के ग्राउंड में बनाई गई है.
  • छत्तीसगढ़ कॉलेज की ओर से आने वाले वाहन का प्रवेश कुंदन पैलेस टर्निंग के तरफ से होगा.
  • महिला थाने की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश सेंट पॉल स्कूल के मुख्य द्वार से होगा.
  • छात्र-छात्राओं और अन्य संस्थाओं के प्रतिभागियों को लेकर आने वाली बसें को बूढ़ा तालाब परिक्रमा पथ पर पार्क कराया जाएगा.
  • सिद्धार्थ चौक से आने वाले वाहन, जिनके पास किसी प्रकार का कोई पास नहीं होगा वह अपने वाहन को पुलिस लाइन पिछला गेट के पास से बूढ़ा तालाब परिक्रमा पथ पर एक लाइन से किनारे पार्क कर सकेंगे.
  • PWD चौक की ओर से आने वाले बिना पास धारी सेंट पॉल स्कूल पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कर सकेंगे.

कार्यक्रम के चारों ओर रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का पार्किंग प्रतिबंधित रहेगा. मीडिया के ओबी वैन पुलिस लाइन धमतरी मार्ग होकर प्रवेश करेंगे और हेलीपैड के बगल में पार्किंग होगी. परेड ग्राउंड में आने वाले सभी वाहन चालक VIP मार्ग को छोड़कर अन्य किसी भी रास्ते से होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर समारोह स्थल पर पहुंच सकते हैं.

राजिम-धमतरी मार्ग से आने वाले मिनी बस और बसों का सुबह 7:00 से परेड की भीड़ हटने तक सिद्धार्थ चौक से आवागमन प्रतिबंधित किया गया है. वे पचपेड़ी नाका से तेलीबांधा की ओर आवागमन कर सकेंगे.

ये चीजें रहेंगी प्रतिबंधित

परेड ग्राउंड के अंदर शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, माचिस, लाइटर ज्वलनशील पदार्थ, छाता, चाकू, कटार, तलवार, कैंची, धारदार वस्तु लाना प्रतिबंधित है.

Intro: रायपुर 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में कल आयोजित किया जाएगा परेड ग्राउंड में परेड एवं स्कूली छात्र छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न विभागों की झांकी भी निकाली जाएगी कार्यक्रम में शहर के शैक्षणिक संस्थानों से छात्र-छात्राओं आमंत्रित विशिष्ट नागरिकों के अतिरिक्त आम जनता भी गणतंत्र दिवस परेड देखने आएंगे जिससे काफी भीड़ होने की भी संभावना रहती है जिसे देखते हुए यातायात विभाग गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने एवं देखने आने वाले आगंतुकों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बनाई है ।




Body:1 लाल कार पास धारी अपने वाहन आमंत्रित अतिथियों के पास लालवान पास होगी वे अपने वाहन से पीडब्ल्यूडी चौक छत्तीसगढ़ कॉलेज कुंदन पैलेस पीडब्ल्यूडी कॉलोनी होकर एमपी वर्कशॉप गेट होकर वायरलेस ऑफिस की सामने से होकर वॉलीबॉल ग्राउंड एवं ऑफिसर में उसके पास वाहन पार्किंग करेंगे

2 हरा पास धारी अपने वाहन या फिर बिना पास धारी वाहन जिन आमंत्रित अतिथियों के पास हरा पास होगा वह अपने वाहन के लिए पार्किंग व्यवस्था सेंट पॉल स्कूल के ग्राउंड में बनाई गई है छत्तीसगढ़ कॉलेज की ओर से आने वाले वाहन का प्रवेश कुंदन पैलेस टर्निंग के तरफ से होगी महिला थाना की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश सेंट पॉल स्कूल के मुख्य द्वार से होगा जो अपने वाहनों को सेंट पॉल स्कूल में पार्क कर पैदल पुलिस लाइन मुख्य द्वार से प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक जाएंगे

3 स्कूल बसों का मार्ग एवं पार्किंग परेड ग्राउंड में छात्र-छात्राओं एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिभागियों को लेकर आने वाले बसें पुलिस लाइन पिछला गेट के पास छात्र छात्राओं को उतारकर बसों को बूढ़ा तालाब परिक्रमा पथ में पार्किंग कराएंगे रोड पर बसों की पार्किंग नहीं होगी

4 सिद्धार्थ चौक पुरानी बस्ती की ओर आने वाले बिना पास भारी वाहन इस मार्ग से आने वाले वाहन जिनके पास किसी प्रकार का कोई पास नहीं होगा वह अपने वाहन को पुलिस लाइन पिछला गेट के पास से बूढ़ा तालाब परिक्रमा पथ पर एक लाइन से किनारे पार्क कर सकेंगे पुलिस लाइन धमतरी गेट से पैदल परेड ग्राउंड में प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक जाएंगे

5 पीडब्ल्यूडी चौक की ओर से आने वाले बिना पास भारी वाहन इस मार्ग से आने वाले चालक जिनके पास किसी प्रकार का कार पास नहीं है वह अपने वाहन को सेंट पॉल स्कूल पार्किंग स्थल से पारित कर आर आई गेट से प्रवेश कर सकेंगे





Conclusion:कार्यक्रम के चारों ओर रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का पार्किंग प्रतिबंधित रहेगा मीडिया के ओबी वैन पुलिस लाइन धमतरी होकर प्रवेश करेंगे और हेलीपैड के बगल में पार्किंग होगी परेड ग्राउंड में आने वाले समस्त वाहन चालक वीआईपी मार्ग को छोड़कर अन्य किसी भी मार्ग से होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पाक कर समारोह स्थल पर पहुंच सकते हैं

राजिम धमतरी मार्ग से आने वाले मिनी बस और बस प्रातः 7:00 से परेड की भीड़ हटाने तक सिद्धार्थ चौक से आगे कालीबाड़ी चौक की ओर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है पचपेड़ी नाका से तेलीबांधा की ओर आवागमन कर सकेंगे उक्त प्रतिबंधित मार्ग में डीजल पेट्रोल टैंकर या अन्य आवश्यक वस्तु परिवहन करने वाले वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया है


यातायात डायवर्सन

पेंशन बड़ा चौक से पुलिस लाइन की ओर सभी प्रकार के वाहनों को आना पीडब्ल्यूडी चौक और महिला चौक से पुलिस लाइन की ओर बिना पास धारी वाहन और स्कूल बसों का आना सिद्धार्थ चौक से कालीबाड़ी चौक की ओर राजीव मार्ग के बस डीजल पेट्रोल सब्जी वाहन और अन्य सभी प्रकार के छोटे वाहन का आना खजाना चौक से कालीबाड़ी की ओर बस आना इस मार्ग से आवागमन करने वाले बस स्टैंड के केनाल लिंकिंग रोड होकर तेलीबांधा रिंग रोड नंबर 1 होकर आवागमन कर सकते हैं



परेड ग्राउंड अंडर निम्नलिखित वस्तु ले जाना प्रतिबंधित रहेगा शराब बीड़ी सिगरेट गुटखा तंबाकू माचिस लाइटर ज्वलनशील पदार्थ छाता चाकू कटार तलवार कैंची काटने वाले तेज धारदार वस्तु खतरनाक वस्तु संकट पैदा करने वाले संकेत


नोट पार्किंग मेप रिपोर्टर एप से भेज रहा हूँ


बाइट सतीश कुमार ठाकुर डीएसपी ट्रैफिक रायपुर


रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Jan 25, 2020, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.