रायपुर: शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर गुरूवार को रायपुर यातायात पुलिस का अलग रूप देखने को मिला. पुलिस ने दोपहिया वाहनों में हेलमेट लगाने वाले और चार पहिया में सीट बेल्ट लगाने वाले वाहन चालकों को फूल गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही बैनर पोस्टर एवं पंपलेट वितरण कर बेहतर भविष्य की कामना की गई.
यातायात के नियमों के प्रति किया गया जागरूक: शहर के प्रमुख चौक चौराहों में लगे एलईडी स्क्रीनों में यातायात नियमों से संबंधित चलचित्र का प्रसारण किया जा रहा है. इसके साथ ही मोबाइल होर्डिंग ट्रॉली वाहन के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. 4 शैक्षणिक संस्थानों में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के दूसरे दिन गुरुवार को शहर के इन शैक्षणिक संस्थानों में यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए.
स्कूली बच्चों को बताया सड़क सुरक्षा सप्ताह का महत्व: दिल्ली पब्लिक स्कूल के लगभग 200 बस ड्राइवर एवं कंडक्टर, श्री बालाजी विद्या मंदिर देवेंद्र नगर के 600 छात्र-छात्राएं, प्रगति कॉलेज चौबे कॉलोनी रायपुर के 200 छात्र-छात्राएं, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांगोरा भाटा के 150 छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह का महत्व भी बताया गया.
यह भी पढ़ें: educated unemployed protest: शिक्षित बेरोजगारों ने भर्ती की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
ग्राम पंचायतों में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन: यातायात जागरूकता अभियान के तहत जिले के इन ग्राम पंचायतों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अभनपुर बस स्टैंड, ग्राम पंचायत चंडी, ग्राम पंचायत टेकारी में आयोजित किया गया. साथ ही वाहन चालन के दौरान अनिवार्य रूप से यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई.
नुक्कड़ नाटक के जरिये किया गया जागरूक: विधानसभा थाना क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्यों द्वारा गीत संगीत के माध्यम से यातायात नियमों से संबंधित नाटकों का प्रदर्शन किया गया. यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होने वाली जान माल की हानियों के बारे में अवगत कराया गया.